23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख का सरसों तेल राख

फतुहा: रेलवे यार्ड में गुरुवार की सुबह 10 बजे मालगाड़ी के डब्बे में अचानक आग लग जाने से करीब 50 लाख से ऊपर का सरसों तेल (गोकुल मार्का) जल कर नष्ट हो गया. आग पर काबू पाने का साधन नहीं रहने के कारण रेल व पुलिसकर्मी घंटों मूकदर्शक बने रहे. करीब दो घंटे के बाद […]

फतुहा: रेलवे यार्ड में गुरुवार की सुबह 10 बजे मालगाड़ी के डब्बे में अचानक आग लग जाने से करीब 50 लाख से ऊपर का सरसों तेल (गोकुल मार्का) जल कर नष्ट हो गया. आग पर काबू पाने का साधन नहीं रहने के कारण रेल व पुलिसकर्मी घंटों मूकदर्शक बने रहे.

करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस कारण यार्ड में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलवे यार्ड के डीडी थ्री लाइन पर तीन दिनों से मालगाड़ी खड़ी थी.

गुरुवार को मालगाड़ी के डिब्बे को खोल कर सरसों तेल उतारा जा रहा था कि डिब्बा संख्या 023358 ए जिसमें करीब 47 टन (गोकुल मार्का) सरसों का तेल भरा था कि अचानक आग लग गयी. आग का लपट इतनी तेज थी कि यार्ड में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न कायम हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाने और रेल मंडल प्रबंधक के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की दी गयी, परंतु घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की की गाड़ी दो घंटे के बाद करीब 12 बजे पहुंची . तब तक डब्बे में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था. सामान अहमदनगर, ककादिया से फतुहा रेलवे यार्ड में आया था. सामान पटना व्यवसायी के पास जाना था.

काफी मशक्कत के बाद चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी के डेढ़ घंटे के बाद भागलपुर -दानापुर इंटरसिटी के फतुहा पहुंचने पर इंजन काट कर मालगाड़ी में इंजन लगा कर उस डिब्बे को काटा गया. इससे भागलपुर -दानापुर इंटरसिटी करीब एक घंटे तक फतुहा स्टेशन पर रुकी रही. इस कारण इस ट्रेन के यात्रियों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद सीनियर डीसीएम अरविंद कुमार रजक ने घटनास्थल का मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें