19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम

लाइफ रिपोर्टर @ पटनावेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सवबच्चों ने जिता लोगों का दिल’दादी अम्मा’ व ‘लकड़ी की काठी’ जैसे गाने और उस पर नर्सरी के स्टूडेंट्स का मोहक नृत्य. मौका था वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का. सरस्वती गान से शुरू हुए इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने स्वागत गान, देशभक्ति गान, मनमोहक […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटनावेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सवबच्चों ने जिता लोगों का दिल’दादी अम्मा’ व ‘लकड़ी की काठी’ जैसे गाने और उस पर नर्सरी के स्टूडेंट्स का मोहक नृत्य. मौका था वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का. सरस्वती गान से शुरू हुए इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने स्वागत गान, देशभक्ति गान, मनमोहक संगीत, नाटक, चित्राकर्षक, भावनृत्य व हृदयहारी जैसी भावभरी नाटिका की शानदार प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. इससे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने किया. कार्यक्रम में ‘आ जाने जा’, ‘यह शमां, शमां है सुहाना’ और ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस कर के पूरे माहौल को संगीतमय कर दिया. शादां, अनुपमा और सबा ने ‘आगे भी जाने ना तू, ‘उनसे मिली नजर’ जैसे गानों को अपनी सुरीली आवाज में बखूबी गाया. कार्यक्रम में अलका और पलक का ‘कमली कमली’ गाने पर डांस को भी लोगों की खूब सराहना मिली. कार्यक्रम में ‘पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस, होली डांस और भोजपुरी डांस’ की भी शानदार प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर अपनी बात कहते हुए सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक विकास के साथ भावी जीवन की सर्वांगीण संपूर्णता के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना जरूरी है. शिक्षा के साथ कला, खेल व अनुशासन में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में एनआइओएस के रीजनल डायरेक्टर संजय सिन्हा, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर डीके सिंह, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और निदेशक डॉक्टर एसएम सोहैल समेत स्कूल के टीचर्स के साथ कई और लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें