12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर मंदिर में अब दो घंटे में जलाभिषेक

पटना: इस वर्ष श्रवणी मेले में दो घंटे में श्रद्धालु सीधे बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर सके ंगे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड, देवघर ने इस साल श्रवणी मेले के लिए दो नयी प्रणालियां शुरू की हैं. पहली टाइम स्लॉट की व्यवस्था व कलाई में बांधनेवाला पट्टा (रिस्ट बैंड) और दूसरा है अर्घा सिस्टम से […]

पटना: इस वर्ष श्रवणी मेले में दो घंटे में श्रद्धालु सीधे बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर सके ंगे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड, देवघर ने इस साल श्रवणी मेले के लिए दो नयी प्रणालियां शुरू की हैं. पहली टाइम स्लॉट की व्यवस्था व कलाई में बांधनेवाला पट्टा (रिस्ट बैंड) और दूसरा है अर्घा सिस्टम से जलाभिषेक. अब कांवरिया सीधे बाबा के मस्तक पर जल व पुष्प नहीं चढ़ा कर अर्घा के माध्यम से उसे अर्पित करेंगे. अर्घा की व्यवस्था करने पर एक साथ कई श्रद्धालु गंगाजल व पुष्प अर्घ पात्र में डालेंगे, जो सीधे बाबा के ऊपर जाकर अर्पित होगा.

10 रुपये लगेगा शुल्क

बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष टीपी सिन्हा, देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने पटना में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देवघर में प्रवेश करते समय हर श्रद्धालु को इस सिस्टम के तहत अपने को ढालना होगा. देवघर के होटल, आश्रम, धर्मशाला, शिविर, प्रशासनिक शिविर जैसे स्थलों पर कलाई पर बांधनेवाला पट्टा मिलेगा. इसका शुल्क 10 रुपये होगा. इसे जगह-जगह बने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से एक्टिवेट कराया जायेगा.इसके बाद हर श्रद्धालु को ‘सुविधा पास’ नंबर जारी किया जायेगा. सुविधा पास पर कांवरिये की तसवीर भी होगी. साथ ही उस पर दर्शन व जलाभिषेक की अवधि अंकित होगी. किस समय में किस नंबर का टाइम स्लॉट निर्धारित है, इसका डिसप्ले जगह-जगह पर लगाये गये एलक्ष्डी टीवी के माध्यम से किया जायेगा. निर्धारित समय पर श्रद्धालु पंक्ति में लग कर जलाभिषेक कर सकेंगे. अब पंक्ति में कांवरियों को घंटा भर से अधिक समय नहीं लगेगा. इस व्यवस्था से बच्चे, वृद्ध, महिला व नि:शक्त व्यक्ति भी आसानी से जलाभिषेक कर सकेंगे. एक हजार के शुल्क पर तत्काल टिकट की भांति ‘शीघ्र दर्शनम्’ की व्यवस्था भी की जायेगी. ऐसे भक्तों को चंद मिनटों में दर्शन कराया जायेगा. डाक बम के लिए भी 07-12 बजे तक दर्शन की सुविधा रहेगी.

हर दिन एक लाख श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक

उन्होंने बताया कि श्रवणी मेले में हर दिन एक लाख श्रद्धालु देवघर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. सोमवार को उनकी संख्या सवा से डेढ़ लाख तक होती है. एक ट्रायल के दौरान देखा गया था कि एक घंटे में महज 3500 लोग ही जलाभिषेक कर पाते हैं. इनमें से 20-25 फीसदी कांवरिये ही बाबा पर जलाभिषेक कर पाते हैं. शेष अपना जल भूमि पर डाल कर चले जाते थे. साथ ही जलाभिषेक के लिए लाइन की लंबाई 10-12 किमी हो जाती थी. दो लाख की आबादीवाले शहर में हर दिन एक-डेढ़ लाख लोगों के आने से विधि व्यवस्था का भी संकट होता था. 105 किलोमीटर की यात्र कर आनेवाले कावरियों को जलाभिषेक में भी अधिक समय लगता था.

17 स्लॉटों में बांटा गया दिन

टाइम स्लॉट की नयी प्रणाली के तहत पूरे दिन को 17 स्लॉटों में बांटा गया है. जिस कांवरिया के सुविधा पास पर एक क्रमांक अंकित होगा, उसे जलाभिषेक के लिए सुबह पांच-छह बजे तक मंदिर पहुंचना होगा. इसी तरह क्रमांक दो वाले सुविधा पास के कांवरियों का समय सुबह छह-सात बजे होगा. अंतिम 17वां टाइम स्लॉट बनाया गया है, जिसके तहत कांवरियों को रात के नौ-दस बजे जलाभिषेक का मौका मिलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार पुरवार ने बताया कि बोधगया में हुए बम विस्फोट के पहले ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी थी. कई लेयर बनाये गये हैं. सभी तरह की आकस्मिकता का ध्यान रखा गया है. खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है. ऐसी व्यवस्था की गयी है, जिससे हर श्रद्धालु सुरक्षित रह सके. संवाददाता सम्मेलन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक दुर्गेश नंदन व उपनिदेशक केके उपाध्याय भी मौजूद थे.

अर्घा सिस्टम से जलाभिषेक

एक विशाल अर्घपात्र बनाया गया है. तांबा के अर्घा पर सोने का पानी चढ़ाया गया है. इसकी डिजाइन दिल्ली की कंपनी ने तैयार की है. इसका मूल हिस्सा गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर होगा, जबकि दूसरा सिरा द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग के ठीक ऊपर स्थित होगा. लाइन में लगे हुए कावरिये पवित्र जल, पुष्प व पूजन सामग्री बाबा को अर्पित करेंगे और उनका साक्षात दर्शन भी हो सकेगा. नयी प्रणाली से सभी को बिना परेशानी जलाभिषेक का मौका मिल जायेगा. देवघर मंदिर के पास नो व्हीकल जोन भी बनाया गया है. साथ ही शहर के बाहर दो बड़े पार्किग स्थल बनाये गये हैं. बाहर की गाड़ियों की पार्किग वहीं की जायेगी. शहर के अंदर अलग यातायात व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें