13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हर चार घंटे में बाइक चोरी, सिटी एसपी भौचक, बाइक चोरी ने पकड़ी स्पीड

पटना: शहर में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है. यह बात उस समय प्रकाश में आयी, जब सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना में होनेवाली आपराधिक घटनाओं की विवरणी मांगी गयी. हत्या, लूट व अन्य संगीन अपराधों की संख्या […]

पटना: शहर में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है. यह बात उस समय प्रकाश में आयी, जब सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना में होनेवाली आपराधिक घटनाओं की विवरणी मांगी गयी. हत्या, लूट व अन्य संगीन अपराधों की संख्या नॉर्मल थी, लेकिन बाइक चोरी की 170 से अधिक घटनाएं थीं. ये आंकड़े नवंबर के हैं.

आंकड़े बताने के लिए काफी है कि शहर में लगभग हर चार घंटे पर एक बाइक की चोरी हो रही है. इतनी संख्या में बाइक चोरी की सूची देख सिटी एसपी भी दंग रह गये. इनमें कई घटनाएं वैसे स्थानों पर हुई थीं, जहां से पहले भी अपराधी बाइक उड़ा चुके थे.

इसके बावजूद उस पर नियंत्रण नहीं किया जा सका था. सबसे ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं पटना सिटी के अगमकुआं, आलमगंज व खाजेकलां के अलावा शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्रों में हुई थीं. इन बाइक चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने की जिम्मेवारी सिटी एसपी ने सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद को दी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया कि वे बाइक चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करें.

नवंबर में बाइक चोरी के आंकड़े

सदर पुलिस अनुमंडल (कंकड़बाग, जक्कनपुर, पत्रकार नगर, रामकृष्णा नगर, गौरीचक) में 57 मामले

कोतवाली पुलिस अनुमंडल (कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, दीघा) में 27 मामले

सचिवालय पुलिस अनुमंडल (श्रीकृष्णापुरी, एयरपोर्ट, गर्दनीबाग, सचिवालय, शास्त्री नगर) में 29 मामले

फुलवारी अनुमंडल (फुलवारी, बेऊर) में 11 मामले

दानापुर अनुमंडल (दानापुर, शाहपुर, मनेर) में 13 मामले

पटना सिटी पुलिस अनुमंडल (आलमगंज, अगमकुआं, खाजेकलां ) में 34 मामले

टाउन पुलिस अनुमंडल (पीरबहोर, कदमकुआं, गांधी मैदान) में 20 मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें