राज्य में चौपट हो चुकी कानून व्यवस्थासंवाददाता, पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि गंभीर मुद्दों से बचने के लिए विधान मंडल सत्र को छोटा किया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसा नहीं चलने देगा. यादव ने कहा है कि राज्य मेंे कुशासन के चलते जनता चौतरफा समस्याएं झेल रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है. हत्या-बलात्कार और लूट की घटनाएं बढ़ गई है. विकास ठप है और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा है कि किसान परेशान हैं, तो नर्सें हड़ताल पर. अस्पतालों में दवा नहीं मिल रही है. कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है. जनता की आवाज को दबाने के लिए विधान मंडल का सत्र बहुत छोटा रखा गया है, फिर भी सरकार की नाकामियों की खिंचाई करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार के बीच लकीर छोटी करने की लड़ाई इतनी बड़ी हो गयी है कि जद-यू सरकार अपना राजधर्म निभाना भी भूल गई है. पटना अपराध की राजधानी बन गया है. सरकार ईमानदार अफसरों को परेशान कर रही है. दवा घोटाला के आरोपियोंे को बचाया जा रहा है. एक साल में पटना नगर निगम को बर्वाद कर दिया गया. हाइकोर्ट को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालु प्रसाद से हाथ मिलाकर जो विकास विरोधी महौल बनाया, उससे दबंगों अपराधियों का मन बढ़ गया है.
BREAKING NEWS
गंभीर मुद्दों से बचने के लिए छोटा सत्र: नंदकिशोर
राज्य में चौपट हो चुकी कानून व्यवस्थासंवाददाता, पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि गंभीर मुद्दों से बचने के लिए विधान मंडल सत्र को छोटा किया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसा नहीं चलने देगा. यादव ने कहा है कि राज्य मेंे कुशासन के चलते जनता चौतरफा समस्याएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement