19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक्सिस बैंक ने खोली महिला शाखा-विज्ञापन-सं

फोटो पटना. एक्सिस बैंक ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में महिला शाखा मंगलवार को खोली. उद्घाटन पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर व बैंक के ग्रुप एक्सक्यूटिव (रिटेल बैंकिंग) राजीव आनंद ने किया. उन्होंने कहा कि महिला शाखा में सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला होंगी. बैंक के 33 जिलों में स्थित 59 शाखाएं, 280 एटीएम और सात कैश डिपोजिट मशीनें हैं. […]

फोटो पटना. एक्सिस बैंक ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में महिला शाखा मंगलवार को खोली. उद्घाटन पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर व बैंक के ग्रुप एक्सक्यूटिव (रिटेल बैंकिंग) राजीव आनंद ने किया. उन्होंने कहा कि महिला शाखा में सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला होंगी. बैंक के 33 जिलों में स्थित 59 शाखाएं, 280 एटीएम और सात कैश डिपोजिट मशीनें हैं. चालू वित्त वर्ष में बैंक बिहार में छह नयी शाखाएं खोलेगा. श्री आनंद ने कहा कि ग्राहक सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंक ने हाल ही में इ-सर्विलांस सुविधा शुरू की है. यह ऐसी सेवा है, जो साल के 24 घंटे एटीएम की सेंट्रल मॉनिटर्ड ऑटोमेटेड सिक्युरिटी देता है. 30 सितंबर, 2014 को बैंक के देश भर में 2,505 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित) व 13,146 एटीएम है. बैंक बेंगलुरु में इ-लॉबी खोलने जा रहा है. बिहार में जल्द ही इस तरह का इ-लॉबी खोला जायेगा. मौके पर रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन हेड डी मिश्रा, सर्किल हेड (बिहार-झारखंड) राजेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें