12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनेवाला समय राजद का : लालू

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि आनेवाला समय राजद का है. कार्यकर्ता अफवाहों से सावधान रहें. नीतीश सरकार के खिलाफ जंग का एलान हो चुका है. पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए जल्द ही राजगीर में शिविर लगेगा. बगहा गोलीकांड के […]

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि आनेवाला समय राजद का है. कार्यकर्ता अफवाहों से सावधान रहें. नीतीश सरकार के खिलाफ जंग का एलान हो चुका है. पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए जल्द ही राजगीर में शिविर लगेगा. बगहा गोलीकांड के विरुद्ध जनता गोलबंद हो चुकी है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. शुक्रवार को वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के 17वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे.

बिना मारे ही मर गया दुश्मन : उन्होंने जदयू व भाजपा के बीच चल रही नूरा कुश्ती पर कहा कि बिना मारे ही दुश्मन मर गया. दोनों पार्टी के बीच तलाक हो गया है. हमें विचलित होने की जरूरत नहीं है. नीतीश आरएसएस व बीजेपी के मृग हैं. अभी तरह-तरह की अफवाह उड़ायी जा रही है. कभी कहा जाता है कि फलां विधायक जदयू में शामिल हो रहा है, तो कभी कुछ. दोनों पार्टियों के नेता गांव की महिलाओं की तरह झगड़ रहे हैं.

हमें कार्यकर्ताओं पर कभी संदेह नहीं हुआ. कार्यकर्ताओं बल पर ही अगला चुनाव जीतेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए 40 नेताओं की टीम बनेगी. समारोह को सम्राट चौधरी, प्रो गुलाम गौस, रामजी मांझी, अली अशरफ फातमी, प्रो रामदेव भंडारी, वीणा शाही, शिवचंद्र राम, कांति सिंह, भाई वीरेंद्र, भाई दिनेश आदि ने भी संबोधित किया.

प्रेम कुमार मणि राजद में शामिल : पूर्व विधान पार्षद प्रेम कुमार मणि, पूर्व विधायक सहदेव पासवान, नसीम अंसारी, अजय चंद्रवंशी व प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी आदि ने श्री प्रसाद के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें