अल्ट्रासाउंड नहीं लिखने पर गोली मारने की दी धमकी सीएस के कहने पर काम पर लौटे चिकित्सक जहानाबाद (नगर). सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ बदतमीजी की तथा चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड नहीं लिखे जाने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गयी. युवक की धमकी के बाद ओपीडी में तैनात चिकित्सकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर ओपीडी सेवा ठप कर दी. हालांकि सिविल सर्जन द्वारा उक्त युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने तथा चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद चिकित्सक अपने काम पर लौटे तथा मरीजों का इलाज किया गया. इस बीच करीब आधा घंटे से अधिक समय तक ओपीडी सेवा ठप रही. हुआ यह कि नगर थाना क्षेत्र के ही उमेश प्रसाद का पुत्र अमित कुमार सिरदर्द का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा था. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुरजा कटवाने के उपरांत वह नौ नंबर रूम मंे इलाज कराने पहुंचा. वहां डॉ आफताब ड्यूटी पर तैनात थे. युवक से उसका मर्ज पूछने के उपरांत उनके द्वारा पुरजे पर दवा लिखी गयी. युवक ने अल्ट्रासाउंड लिखने का दबाव उन पर बनाया. जब चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड लिखने से मना कर दिया गया, तब युवक आग-बबूला हो गया तथा चिकित्सक के साथ बदतमीजी करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगा. युवक की धमकी के बाद चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड जांच लिख दी, लेकिन युवक धमकी देते हुए वहां से निकल गया.
डॉक्टरों ने ठप की ओपीडी सेवा
अल्ट्रासाउंड नहीं लिखने पर गोली मारने की दी धमकी सीएस के कहने पर काम पर लौटे चिकित्सक जहानाबाद (नगर). सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ बदतमीजी की तथा चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड नहीं लिखे जाने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गयी. युवक की धमकी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement