मनेर: थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में दहेजलोभियों ने विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर दिया. मृतका की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मृतका के पिता पश्चिम बंगाल मे पुलिस विभाग में हैं. जानकारी के अनुसार बड़हरा, बबुरा निवासी अशोक राय ने अपनी पुत्री सुनैना की शादी इस वर्ष 17 मई को जमुनीपुर निवासी स्व राम नरेश सिंह के पुत्र मनोज कुमार के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवाले 50 हजार रुपये, सोने की चेन, फ्रिज आदि की मांग करने लगे. पैसा व सामान नहीं देने पर जला कर मारने की धमकी भी दी जाती थी. तीन जुलाई की रात्रि में नवविवाहिता को ससुरालवालों ने जिंदा जला कर मार डाला. इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसकी लाश गायब कर दी.
घटना की सूचना जब विवाहिता के मायकेवालों को मिली, तो आनन-फानन में मनेर पहुंचे. इसके बाद वे लोग सुनैना के ससुराल गये और उसके बारे में पूछा, तो वे लोग टालमटोल करने लगे. इसके बाद सुनैना की मां धनामुनि देवी ने मनेर थाने में उसके पति मनोज कुमार, देवर सरोज कुमार, चाचा राजेंद्र राय, गुड्डू राय, संतोष कुमार, दादा श्यामनंदन सिंह व सास सहित अन्य लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है . इधर, घटना के बाद ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.