संवाददाता, पटनाराजद के साथ जदयू के चुनावी तालमेल और मांझी सरकार को विधानसभा में समर्थन करने के बाद भाजपा ने अब लोक लेखा समिति पर दावा ठोक दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने इस संबंध में शनिवार को विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपा. श्री यादव ने कहा कि विधानसभा में अध्यक्ष लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन के बारे में उन्होंने कहा कि यह पद विपक्ष का होता है. केंद्र में कांग्रेस मान्यता प्राप्त विपक्ष नहीं है. इसके बावजूद कांग्रेस को यह पद दिया गया. उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा विस अध्यक्ष को तीन पत्र सौंप चुकी है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि राजद सरकार का समर्थक दल है. इसके बावजूद अध्यक्ष का पद उसे दिया गया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि भाजपा को दल की संख्या के आधार पर सात समितियों के सभापतित्व का प्रभार दिया गया है, पर पीएसी के अध्यक्ष का पद नहीं दिया गया है. वर्तमान में राजद के ललित यादव को लोक ेखा समिति का सभापति नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
भाजपा ने पीएसी अध्यक्ष पर ठोका दावा
संवाददाता, पटनाराजद के साथ जदयू के चुनावी तालमेल और मांझी सरकार को विधानसभा में समर्थन करने के बाद भाजपा ने अब लोक लेखा समिति पर दावा ठोक दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने इस संबंध में शनिवार को विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपा. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement