13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडी वीमेंस कॉलेज का फाउंडेशन डे मना

पूर्व छात्राओं की हुई एलुमनी मीट लाइफ रिपोर्टर @ पटनागंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को फाउंडेशन डे और एलुमनी मिट का आयोजन हुआ. अतिथि के रूप में आये गण्यमान्य व्यक्तियों ने श्रीमती गंगा देवी जी की प्रतिमा पर दीप जलाया और माल्यार्पण किया. उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य बनाने की सलाह दी और आत्म […]

पूर्व छात्राओं की हुई एलुमनी मीट लाइफ रिपोर्टर @ पटनागंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को फाउंडेशन डे और एलुमनी मिट का आयोजन हुआ. अतिथि के रूप में आये गण्यमान्य व्यक्तियों ने श्रीमती गंगा देवी जी की प्रतिमा पर दीप जलाया और माल्यार्पण किया. उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य बनाने की सलाह दी और आत्म विश्वास के दम पर आगे कदम बढ़ाने की बात कही. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई और छात्राओं ने कई दिनों की तैयारी के बाद अपने ग्रुप परफॅार्मेंस दिये- तुम्हीं हो बंधु…. अंतरा एंड ग्रुप, ओ रे पिया…… प्रगति एंड ग्रुप, जादू है नशा…. वागेश्वरी एंड ग्रुप, तू जाने न…. प्रियंका, ब्लू आइज…. आरती. इन सब ने बेहतरीन परफॅार्मेंस दिये. दर्शक के रूप में बैठी छात्राओं ने भी अपनी दोस्तों का मनोबल बराया. कार्यक्रम का मजा तब आया जब सब के अभिभावक आये. सभी ने बहुत मजे किये. इस दौरान व्यंजनों के स्टॉल पर छात्राओं का तांता लगा रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंटर काउंसिल के चेयरमैन लाल केश्वर प्रसाद, विशेष अतिथि के रूप में एचआरडी डायरेक्टर डॉ एसएम करीम, ओएसडी एचआरडी डॉ शिवेश रंचन, कार्यक्रम आयोजक डॉ देव प्रिया सिंह, डॉ रिमझिम सिल, दिलीप कुमार वर्मा, डॉ फरहीन एवं कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें