13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर लूटने की नीयत से महिला की हत्या का प्रयास

पटना: शिवपुरी में नारायण बिल्ला अपार्टमेंट के समीप रहनेवाले पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सीनियर मैनेजर (एचआर) रमेश कुमार की पत्नी दीप्ति कुमारी को गुरुवार की सुबह सफाईकर्मी कन्हैया कुमार धांगर (चीना कोठी, हरिजन टोला, बुद्धा कॉलोनी) ने लूटपाट की नीयत से बाथरूम के अंदर गला दबा कर मारने का प्रयास किया. लेकिन, दीप्ति किसी तरह […]

पटना: शिवपुरी में नारायण बिल्ला अपार्टमेंट के समीप रहनेवाले पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सीनियर मैनेजर (एचआर) रमेश कुमार की पत्नी दीप्ति कुमारी को गुरुवार की सुबह सफाईकर्मी कन्हैया कुमार धांगर (चीना कोठी, हरिजन टोला, बुद्धा कॉलोनी) ने लूटपाट की नीयत से बाथरूम के अंदर गला दबा कर मारने का प्रयास किया.

लेकिन, दीप्ति किसी तरह उसके चंगुल से बाहर निकली और हो-हल्ला मचा दिया. इस पर उनके घर के किरायेदार राजीव सिंह व प्रकाश मनी विश्वास के अलावा बगल के ही रवि कुमार, डॉ राजेश्वर सिन्हा समेत काफी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे कन्हैया को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. दीप्ति कुमारी के बयान पर शास्त्री नगर थाने में आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 354 ए , 307, 379, 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बाल पकड़ घसीटा और की मारपीट

दीप्ति ने बताया कि कन्हैया 15 वर्षो से उनके घर में सफाई का काम करता था. इसके कारण उसे घर की पूरी स्थिति की जानकारी थी. उसे यह भी पता था कि उसके पति रमेश कुमार, बेटा सिद्धार्थ व बेटी निधि घर से बाहर है. वह सुबह साढ़े नौ बजे ही घर पर सफाई करने के बहाने पहुंच गया. कन्हैया ने उस कमरे की सफाई करने की बात कही, जिसमें कीमती सामान रखे थे. उन्होंने मना किया, तो उसने दरवाजे को बंद कर दिया व बाल पकड़ घसीटते हुए मारपीट करने लगा.

बाथरूम में घुस दबाया गला

घटना के संबंध में दीप्ति ने बताया कि कन्हैया से जान बचाने के लिए वह बाथरूम में घुस गयी और हमने अंदर से दरवाजा बंद करने का प्रयास किया. लेकिन आरोपित ने दरवाजा बंद नहीं होने दिया और मेरे पीछे वह अंदर घुस गया. इसके बाद उसने गला दबा कर जान मारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह से उससे छूट कर बाहर की ओर भागी और शोर मचायी. इस पर किरायेदार के साथ ही उनके आसपास के काफी लोग जुट गये और आरोपित को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें