पटना: जमीन का नक्शा लेने के लिए राज्य मुख्यालय या जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी. अब आपको अपने गांव या पंचायत ही में वसुधा केंद्रों और अंचल कार्यालयों में जमीन का नक्शा मिलेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इस माह के अंत तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरूआत नालंदा, शेखपुरा व भागलपुर से होने वाली है. इसके बाद अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जायेगा.
चार कंपनियों को डिजिटलाइजेशन का जिम्मा
पटना स्थित सर्वेक्षण कार्यालय में सभी जिलों के एक लाख 15 हजार नक्शों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी कोलकाता की आइपीएस, दिल्ली की आइएलएफएस, हैदराबाद के इनफोटेक और पुणो की माइक्रोनेट कंपनी को दी गयी है.
एक नक्शा डिजिटल करने के लिए 1100 रुपये दिये जा रहे हैं. राज्य के सभी अंचल कार्यालय और वसुधा केंद्र ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध कराने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से अंचल कार्यालय में ए वन या ए शून्य यानी बड़े आकार का नक्शा मिल जायेगा. नक्शे के लिए राशि अभी तय नहीं की गयी है. लेकिन, अनुमानत: एक नक्शे के लिए 50 से 75 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. सीडी में नक्शा उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए 100 से 125 रुपये लगेंगे.
कैसे उपलब्ध होगा नक्शा
नक्शा निकालने के लिए एक खास वेबसाइट होगी. यह कोड नंबर के आधार पर खुलेगी. इस कोड का पासवर्ड सीओ के पास होगा. जिला, अनुमंडल, अंचल, थाना और नक्शा सीट नंबर डालने पर नक्शा उभर आयेगा. ओके करते ही प्रिंटर से नक्शा निकल जायेगा. इस नक्शे में लोग चाहें, तो सिर्फ नदी, नहर, सड़क या गैर मजरूआ जमीन का नक्शा ले सकते हैं. हालांकि,अभी यह व्यवस्था नहीं है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने अधिकतर अंचल कार्यालयों में नक्शा और अन्य सुविधाओं के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करा दिया है.