23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट से फिर पांच सट्टेबाज गिरफ्तार

पटना: लाखों के सट्टे लगाने के साथ जुआ व गेसिंग खेलने वाले पांच लोगों को पुलिस ने सोमवार को एसके पुरी थाने के बोरिंग कैनाल रोड स्थित वैष्णवी प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक लाख, छह हजार , 25 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल , एक रजिस्टर, पाकेट […]

पटना: लाखों के सट्टे लगाने के साथ जुआ व गेसिंग खेलने वाले पांच लोगों को पुलिस ने सोमवार को एसके पुरी थाने के बोरिंग कैनाल रोड स्थित वैष्णवी प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक लाख, छह हजार , 25 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल , एक रजिस्टर, पाकेट डायरी व दो बैंक खाते का डिपॉजिट स्लीप भी बरामद किया गया है.

पकड़े गये लोगों में मो इकबाल (मकान संख्या-16, लालकोठी , दानापुर), अशोक कुमार (गुंजरचक, चंडी, नालंदा), प्रदीप कुमार (राजापुर पुल, बुद्घाकॉलोनी), रमेश कुमार (अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, गर्दनीबाग) व विनोद कुमार (गोलघर चौराहा, मसजिद गली, बुद्धाकॉलोनी) है. जिस्म फरोशी के धंधे में इन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. फ्लैट नंबर 511 में ये सभी काफी समय से जुआ, गेसिंग के धंधे चला रहे थे. इन सट्टेबाजों का नेटवर्क अंतरराज्जीय गिरोह से जुड़े होने के संकेत मिले हैं.

वर्षो से चल रहा था फ्लैट में गोरखधंधा : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वैष्णवी प्लाजा के फ्लैट संख्या 511 में पेशेवर व्यक्तियों द्बारा मोबाइल फोन के माध्यम से जुआ व गेसिंग खेलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सचिवालय डीएसपी व एसके पुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार की टीम ने छापेमारी की पांच लोगों को मौके पर दबोच लिया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से जुआ व गेसिंग के धंधे में लगे हुए थे.

मोबाइल फोन से खुले राज : पकड़े गये पांचों लोगों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. सभी फोन का सीडीआर (काल डिटेल्स रिपोर्ट) पुलिस निकाल रही है. सीडीआर से इनके नेटवर्क का बारे में पता चल जायेगा. पुलिस को शक है कि इनका नेटवर्क दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से भी जुड़े हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें