– मॉडल प्रश्न पत्र से प्राप्त राशि से बने कोष से मिलेगी सहायता राशि- इंटरकॉम व्यवस्था से जुड़ेगा समिति का दोनों कार्यालय संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक सहायता कोष बनायेगी. इस कोष के माध्यम से विकलांग, नेत्रहीन, दलित, महादलित छात्र की मदद की जायेगी. इन छात्रों के शैक्षिक सुधार के लिए एक कार्ययोजना तैयार होगी. इसके तहत उन्हें सहायता की जायेगी. इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने दिया. समिति प्रांगण में चल रहे कार्यक्रम के दौरान श्री तिवारी ने बताया कि मॉडल प्रश्न पत्र को तैयार करा कर उससे प्राप्त मिलनेवाली राशि से यह कोष तैयार किया जायेगा. इस कोष से इन छात्रों के शैक्षिक सुधार की कार्ययोजना बनायी जायेगी. इसके अलावा निकट भविष्य में पंजीकरण और परीक्षाफल प्रकाशन का काम भी समिति के द्वारा खुद ही किया जायेगा. अभी इन कामों के लिए बाहर के कंप्यूटर संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऑटोमेशन व्यवस्था से जुड़ेगा समिति कार्यालय : समिति के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए समिति के पुराने अभिलेखों को डिजिटलाइजेशन किया जायेगा. इस काम को शुरू कर दिया गया है. श्री तिवारी ने बताया कि राज्य के तमाम छात्रों के प्रमाण पत्र और सत्यापन का कार्य जल्द ही ऑनलाइन शुरू किया जायेगा. छात्रों की सुविधा देने पर सचिव श्री तिवारी ने बताया कि समिति के क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के पुराने काम को जल्द ही पूरा किया जायेगा. समिति के दोनों कार्यालय को ऑटोमेशन व्यवस्था से जोड़ा जायेगा. इसके तहत समिति के दोनों कार्यालय (मैट्रिक और इंटर काउंसिल) इंटरकॉम से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा कर्मचारियों और छात्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगायी जायेगी.
विकलांग, नेत्रहीन, दलित छात्रों के लिए बिहार बोर्ड बनायेगा सहायता कोष
– मॉडल प्रश्न पत्र से प्राप्त राशि से बने कोष से मिलेगी सहायता राशि- इंटरकॉम व्यवस्था से जुड़ेगा समिति का दोनों कार्यालय संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक सहायता कोष बनायेगी. इस कोष के माध्यम से विकलांग, नेत्रहीन, दलित, महादलित छात्र की मदद की जायेगी. इन छात्रों के शैक्षिक सुधार के लिए एक कार्ययोजना तैयार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement