डुमरांव/चौगाई. अनुमंडल के मुरार थाना स्थित चौगाई पीएचसी में नवजात बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में जम कर तोड़फोड़ की और मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा. जानकारी के अनुसार, सोमवार को चौगाई दलित बस्ती निवासी शक्ति राम की पत्नी सुनीता देवी प्रसव के लिए पीएचसी पहंुची, जहां एएनएम ने कहा कि प्रसव में अभी समय है. एएनएम की बात सुन कर सुनीता अपने परिजनों के साथ घर वापस चली गयी. महिला ने अपने घर पर ही सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा मरा हुआ था. परिजन तत्काल महिला व बच्चे को पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए महिला का इलाज किया. बच्चे की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं, मंगलवार को दलित टोले के आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचसी परिसर मंे पहंुच कर तोड़फोड़ की और मुख्य सड़क को चार घंटे तक बाधित रखा. मौके पर पहुंचे डीसीएलआर अजीत कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझा -बुझा कर जाम को हटाया. वहीं, चौगाई पीएचसी के प्रभारी डॉ विनोद प्रताप सिंह ने कहा कि डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप निराधार है. प्रसूता टीबी की मरीज है.
नवजात की मौत पर फूटा गुस्सा, तोड़फोड़
डुमरांव/चौगाई. अनुमंडल के मुरार थाना स्थित चौगाई पीएचसी में नवजात बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में जम कर तोड़फोड़ की और मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा. जानकारी के अनुसार, सोमवार को चौगाई दलित बस्ती निवासी शक्ति राम की पत्नी सुनीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement