12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ की खबर पेज 7

बेउर मोड़़ से हटाया गया अतिक्र मणफुलवारीशरीफ . जिला प्रशासन की टीम ने बेउर मोड़़ के पास मंगलवार को सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्र मण जमाये लोगों को उजाड़ दिया. बेउर मोड़ के पास बाइपास सड़क से लेकर बेउर जेल तक लोगों ने अवैध रूप से सब्जी, मांस, होटल, गुमटी आदि दर्जनों दुकानों को […]

बेउर मोड़़ से हटाया गया अतिक्र मणफुलवारीशरीफ . जिला प्रशासन की टीम ने बेउर मोड़़ के पास मंगलवार को सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्र मण जमाये लोगों को उजाड़ दिया. बेउर मोड़ के पास बाइपास सड़क से लेकर बेउर जेल तक लोगों ने अवैध रूप से सब्जी, मांस, होटल, गुमटी आदि दर्जनों दुकानों को खोल रखा है. जिला प्रशासन की टीम ने बेउर थाने की पुलिस की मौजूदगी में सभी दुकानों को हटा दिया. अतिक्र मण हटाने पहुंची जिला प्रशसन की टीम को देखते ही अवैध रूप से सड़क किनारे कब्जा जमाये दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने अपने स्तर से दुकानों से सामान खाली करने लगे. बेउर थानेदार ने बताया जिला प्रशासन की टीम मजिस्ट्रेट के साथ आयी थी और बेउर मोड़ के पास सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया.मारपीट के आरोपित को जेल फुलवारीशरीफ . गोपालपुर थाना पुलिस ने ईलाहिबाग के अकलू टोला में मारपीट में गिरफ्तार आरोपित बृजनंदन राय को जेल भेज दिया. पुलिस मारपीट के अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोपालपुर थानेदार अलोक कुमार के मुताबिक बृजनंदन राय का अपने चचेरे भाई गणेश राय के साथ रास्ता को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी मामले को लेकर रविवार को दोनों परिवारों में जबरदस्त मारपीट हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक मारपीट में गणेश राय के परिवार के चार सदस्य जख्मी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें