12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा मेडिकल छात्र के बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका, पथराव व तोड़फोड़

पटना/फुलवारी शरीफ इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एंड रिसर्च बेऊर के छात्र गौरव कुमार (24 वर्ष) की बाइक में टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात करीब 9 बजे सरिस्ताबाद के पहले दौड़ा कर पकड़ लिया. चालक व खलासी तो जान बचा कर भाग निकले लेकिन ट्रक को आक्रोशित लोगों […]

पटना/फुलवारी शरीफ इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एंड रिसर्च बेऊर के छात्र गौरव कुमार (24 वर्ष) की बाइक में टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात करीब 9 बजे सरिस्ताबाद के पहले दौड़ा कर पकड़ लिया. चालक व खलासी तो जान बचा कर भाग निकले लेकिन ट्रक को आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया है. आग लगाने से पहले ट्रक सहित हाइवे पर मौजूद अन्य वाहनों में तोड़ फोड़ किया गया और पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिय गये. वहीं ट्रक की टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और छात्र को हल्की चोट आयी है. कंकड़ बाग का रहने वाला कुमार गौरव अनंत कुमार का पुत्र है. वह पारा मेडिकल का छात्र है और सोमवार की शाम अपने बैच मेट के भाई की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था. इस दौरान बेऊर मोड़ पर ट्रक ने उसके बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. छात्र को हल्की चोट आयी. घटना के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. वहीं कुमार गौरव ने अपने कुछ दोस्तों को फोन कर दिया. इस पर लोगांे ने दौड़ा कर सरिस्ताबाद से पहले ट्रक को पकड़ लिया. भीड़ को देख कर चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. वहीं घटना के विरोध में भड़के लोगों ने ट्रक सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ किया तथा ट्रक को फूंक दिया. घटना की सूचना पर गर्दनीबाग व बेऊर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के आग को बुझाने की कोशिश शुरू की. काफी देर बाद आग बुझ सकी लेकिन ट्रक पूरी तरह से जल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें