19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किलकारी में दिखी विज्ञान की दुुनिया

लाइफ रिपोर्टर@पटनासूरज के आगे पृथ्वी कैसे घूमती है? समय कैसे बदलता है? दिन से रात कैसे होती है? जाड़े से गरमी का मौसम कैसे आ जाता है? पानी कहां से कहां तक जाती है? ये सारे सवालों का जवाब छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े अच्छे अंदाज में दिया. नन्हें बच्चों द्वारा यह विज्ञान की दुनिया देखने […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनासूरज के आगे पृथ्वी कैसे घूमती है? समय कैसे बदलता है? दिन से रात कैसे होती है? जाड़े से गरमी का मौसम कैसे आ जाता है? पानी कहां से कहां तक जाती है? ये सारे सवालों का जवाब छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े अच्छे अंदाज में दिया. नन्हें बच्चों द्वारा यह विज्ञान की दुनिया देखने को मिली किलकारी में, जहां शनिवार को किलकारी द्वारा दो दिवसीय बाल विज्ञान मेला आयोजित किया गया. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीधर चीरी बोलू, यूनिसेफ के प्रोग्राम डायरेक्टर शिवेंद्र पांडेया, कम्यूकिनेशन स्पेक्र्ट्स निपूर्ण गुप्ता मौजूद थे, जिन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि साइंस के प्रति इन बच्चों की रुची देख काफी अच्छा लग रहा है. बच्चों की यही कोशिश रही, तो वे बहुत आगे जायेंगे. 1500 बच्चों ने लिया भागबच्चों के इस साइंस फेयर में शहर के 20 स्कूल और गया के 1 स्कूल के कुल 1500 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 9 से 16 साल तक के बच्चे शामिल हुए. वैसे, तो इस मेले में 50 साइंस मॉडल रखे गये थे, जिसमें 10 मॉडल बच्चों द्वारा बनाया गया था. वही 40 मंॉडल अगस्तया फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया. यहां सभी मॉडल पर बच्चों ने लोगों की इसकी जानकारी दी. पहले दिन इस मेले में सभी स्कूल के बच्चों ने अपने मॉडल के बारे में ऐसे बताया, जैसे कोई एक्सपर्ट बता रहा हो. यहां आकाश, आनंद, अजीत, वंदना, पूनम, मुकेश, दीपक जैसे कई बच्चों ने वैक्सिन, गांव में वायरस, मोबाइल फोन का मिस यूज, टावर का वायरस, पानी बचाव, पर्यावरन जैसे कई टॉपिक पर पूरी जानकारी देते हुए मॉडल दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें