संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कॉलेज कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर काम किया और वीसी के समक्ष मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने पटना विवि पर वादा खिलाफी, भेदभाव एवं तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और अपने गुस्से का इजहार किया. कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाये और कहा कि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. संघ के उपाध्यक्ष ए मन्नान ने कहा कि 28 और 29 नवंबर को भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के महासचिव एवं संयुक्त सचिव राम शंकर मेहता और अजय कुमार ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. श्री मेहता ने कहा कि 11 फरवरी से 11 मार्च तक हड़ताल अवधि का वेतन राज्य सरकार पीयू को विमुक्त कर चुकी है लेकिन कुलपति के हठधर्मिका के कारण आज तक भुगतान नहीं हो पाया है. कर्मचारियों ने मांग की कि एसीपी लागू किया जाये और बकाये का भुगतान किया जाये, ग्रेड पे के बकाये राशि का भुगतान अविलंब किया जाये. इसके अतिरिक्त भी कई मांगों को रखा गया. विनय कुमार पांडेय, डॉ बदरूद्दीन, महासचिव रामशंकर मेहता, अजय कुमार, सचिव मणिशंकर, अंजलि कुमारी सिन्हा, शीला देवी, तरा देवी समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल थे.
शिक्षकेतर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कॉलेज कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर काम किया और वीसी के समक्ष मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने पटना विवि पर वादा खिलाफी, भेदभाव एवं तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और अपने गुस्से का इजहार किया. कर्मचारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement