10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आइआइएम ठुकराना राज्य के साथ विश्वासघात

पटना. जदयू के विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार में आइआइएम खोलने हेतु बिहार सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य के साथ पुन: विश्वासघात किया है. केंद्रीय बजट में हुई घोषणा के मुतल्लिक सरकार ने बोधगया में 200 एकड़ जमीन चिह्नित कर केंद्र […]

पटना. जदयू के विधान पार्षद व प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार में आइआइएम खोलने हेतु बिहार सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य के साथ पुन: विश्वासघात किया है. केंद्रीय बजट में हुई घोषणा के मुतल्लिक सरकार ने बोधगया में 200 एकड़ जमीन चिह्नित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजा था. अब केंद्र राजधानी में आइआइएम स्थापित करने का तर्क दे रहा है. केंद्र का यह निर्णय समझ से परे है. बोधगया एक धार्मिक एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. उन्होंने कहा कि केंद्र का यह नजरिया बिल्कुल गलत है कि आइआइएम की स्थापना सिर्फ राजधानी में ही होनी चाहिए, जबकि बोधगया सड़क, रेल एवं वायु मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भगवान बुद्ध का अपमान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें