– विवाहिता व अन्य के खिलाफ दी गयी शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला – मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट के सामने हुई थी घटना संवाददाता, पटनागांधी मैदान थाने के मौर्या होटल के समीप बॉलीवुड ट्रीट रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रही एक विवाहिता व उसकी महिला मित्र के साथ लफंगों द्वारा छेड़खानी व फिर बेल्ट से पीटने की घटना में पकड़े गये आदित्य राज (नेहरू नगर, पाटलिपुत्र) को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. उसके खिलाफ मारपीट व कमेंट करने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि आदित्य राज द्वारा अपने साथ भी मारपीट करने के लिए दी गयी लिखित शिकायत पर रविवार की देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि आदित्य द्वारा की गयी शिकायत की जांच की जा रही है. शनिवार की देर शाम की थी घटना मालूम हो कि रेस्टोरेंट से खाना खा कर बाहर निकली विवाहिता व उसकी महिला मित्र पर कुछ युवकों ने कमेंट किया था. इसका विरोध करने पर विवाहिता, उसके पति, महिला मित्र व दो अन्य पुरुष साथियों को बेल्ट से जम कर पीटा था. इस दौरान दोनों महिलाओं के कपड़े भी फट गये थे. घटना के बाद पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी थी और मौके से आदित्य राज को पकड़ लिया था. सूत्रों की मानें तो आदित्य राज कदमकुआं थाने के एक पूर्व इंस्पेक्टर का रिश्तेदार है.
BREAKING NEWS
छेड़खानी व मारपीट के आरोप में पकड़े गये आदित्य को भेजा जेल
– विवाहिता व अन्य के खिलाफ दी गयी शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला – मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट के सामने हुई थी घटना संवाददाता, पटनागांधी मैदान थाने के मौर्या होटल के समीप बॉलीवुड ट्रीट रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रही एक विवाहिता व उसकी महिला मित्र के साथ लफंगों द्वारा छेड़खानी व फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement