नर्सों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवा बाधित संवाददाता, पटना अनुबंध पर बहाल नर्सों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी है. रविवार की देर शाम रात के लिये बनाये गये ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक नर्सों को तैनात कर दिया गया है. लेकिन, यह संख्या बहुत कम है. महज सीनियर के भरोसे अस्पताल को चलाना मुश्किल हो गया है. देर शाम पीएमसीएच में अस्पताल प्रशासन ने ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक नर्सों को काम सौंपा है. इसकी पूरी लिस्ट लेकर उपाधीक्षक, मेट्रोन सहित सभी इमरजेंसी इंचार्ज बैठे रहे. जानकारी के मुताबिक बाहर से नर्सों को बुलाना नामुमकिन हैं. क्योंकि पहले से ही बिहार के अस्पतालों में इसकी कमी है.भरती होनेवाले मरीजों का आंकड़ा- मेडिकल इमरजेंसी : 70 बेड, छह नर्स – सर्जिकल इमरजेंसी : 48 बेड, सात नर्स – शिशु इमरजेंसी : 100 बेड, चार नर्स – न्यूरो वार्ड : चार नर्स – न्यूरोओटी : चार नर्स व सभी वार्डों में दो नर्सों का ड्यूटी रोस्टर बनाया गया है. काम करनेवाली नर्सों का आंकड़ा- सीनियर नर्स : 208 – अनुबंध पर बहाल नर्स : 20 – वार्ड सिस्टर : 3 ( इनके भरोसे पूरे अस्पताल के मरीज हैं ) कोट सीनियर नर्सों की ड्यूटी लगायी गयी है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर काम चल रहा है. वार्ड में नर्सों की संख्या बढ़ायी गयी है. वहीं इमरजेंसी में नर्सों को रात भर तैनात रहने को कहा गया है. मीना, मेट्रोन, पीएमसीएच
सीनियरों के लगाने के बाद भी नहीं होगा काम, मरीजों को होगी परेशानी : फ्लैग
नर्सों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवा बाधित संवाददाता, पटना अनुबंध पर बहाल नर्सों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी है. रविवार की देर शाम रात के लिये बनाये गये ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक नर्सों को तैनात कर दिया गया है. लेकिन, यह संख्या बहुत कम है. महज सीनियर के भरोसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement