पटना: मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने सोमवार को राजीव नगर के आंबेडकर पथ (जगदेव पथ के निकट) स्थित नर्सिग होम पाम विऊ में तोड़फोड़ की और अस्पताल के एमडी व आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, डॉ राजेंद्र राय, ओटी असिस्टेंट हेमंत कुमार सिंह व चालक धीरेंद्र पटेल के साथ मारपीट की. डॉ अजय कुमार का मोबाइल भी चकनाचूर कर दिया. वे किसी तरह जान बचा कर अपने चैंबर से निकले.
जानकारी मिलने पर डीएसपी सुशांत सरोज, राजीव नगर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे. हालांकि हंगामा करनेवाले वहां से निकल भागे. डॉ अजय कुमार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.