स्टेशन रोड का नामकरण प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम परमोकामा. नगर पर्षद ने रेलवे स्टेशन से थाना चौक तक की सड़क का नामकरण क्रांतिकारी प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम पर करने का फैसला लिया. वार्ड पार्षद बुलबुल देवी और नूतन देवी ने बताया कि अरसे से प्रफुल्ल चंद्र चाकी की शहादत उपेक्षित थी . उनकी शहादत को सम्मान प्रदान करने के लिए स्टेशन रोड का नाम शहीद प्रफुल्ल चंद्र चाकी सड़क किया गया. चाकी स्मारक समिति के सचिव उदय प्रकाश ने विधायक अनंत सिंह तथा नगर पर्षद से इस आशय की मांग की थी. विधायक की पहल पर नगर पर्षद ने इस प्रस्ताव को सहमति दी. चाकी स्मारक समिति के सचिव उदय प्रकाश ने विधायक अनंत सिंह तथा नगर पर्षद को बधाई दी. सर्वविदित है कि अमर क्रांतिकारी प्रफुल्ल चंद्र चाकी ने ब्रिटिश हुकूमत से जंग के दौरान मोकामा में अपने प्राणों की आहूति दी थी.लाभुकों के बीच राशि वितरितमोकामा. विधायक अनंत सिंह ने मोकामा प्रखंड कार्यालय में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं की राशि वितरित की. राशि वितरण समारोह की अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार ने की. संचालन सीओ नवीन सिंह ने किया. लाभुकों से विधायक अनंत सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से पेंशन योजनाएं एक प्रकार से मदद है . अतिथियों का स्वागत राजद नेता अजय सरकार ने किया. बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि कन्या विवाह योजना के तहत 70 लाभुकों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत 29 लाभुकों को चेक प्रदान किया गया. मौके पर कार्तिक सिंह, लल्लू मुखिया, मणि पहलवान, पवन कुमार, पंकज, रीतेश, कन्हैया, अनुपम कन्हैया, प्रखंडकर्मी अनिल कुमार, चंचल, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, गोपाल आदि मौजूद थे.
मोकामा-एक / पेज 6/ लीड बॉक्स
स्टेशन रोड का नामकरण प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम परमोकामा. नगर पर्षद ने रेलवे स्टेशन से थाना चौक तक की सड़क का नामकरण क्रांतिकारी प्रफुल्ल चंद्र चाकी के नाम पर करने का फैसला लिया. वार्ड पार्षद बुलबुल देवी और नूतन देवी ने बताया कि अरसे से प्रफुल्ल चंद्र चाकी की शहादत उपेक्षित थी . उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement