संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को किसने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को चेतावनी देने का अधिकार दिया है.उन्होंने कहा कि त्यागी ने मुख्यमंत्री को अमर्यादित एवं अशिष्ट भाषा में चेतावनी दी है. नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा से लौट कर आने के बाद त्यागी की चेतावनी उसी तरह है जैसे कोई साहब अपने मातहत को दे रहा हो. उन्होंने जदयू को मुख्यमंत्री के प्रति रुख स्पष्ट करने की मांग की. शिवानंद ने कहा कि संदेह की गुंजाइश नहीं बनती है कि त्यागी ने मुख्यमंत्री के प्रति नीतीश कुमार की भावनाओं को ही प्रकट किया है. दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष शरद यादव मुख्यमंत्री के प्रति सहानुभूति का इजार कर रहे हैं. उनकी बात से ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री की बातों को लेकर शरद यादव और नीतीश कुमार एकमत नहीं हैं. शिवानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या वह अब मुंह में जाबी लगा कर नीतीश कुमार की खड़ाऊं की पूजा करते रहेंगे या फिर अपनी स्वतंत्र छवि कायम रखना चाहेंगे.
त्यागी को किसने दिया सीएम को चेताने का अधिकार : शिवानंद
संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी को किसने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को चेतावनी देने का अधिकार दिया है.उन्होंने कहा कि त्यागी ने मुख्यमंत्री को अमर्यादित एवं अशिष्ट भाषा में चेतावनी दी है. नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा से लौट कर आने के बाद त्यागी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement