बिहटा: पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात पाइनेक्स फैक्टरी, गोखुलपुर के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर माल लदा ट्रक समेत चालक व खलासी का अपहरण कर लिया. घटना के बाद अपराधियों ने चालक व खलासी को दुल्हिनबाजार थाना से कुछ दूर पेड़ में बांध दिया और ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस लापता ट्रक व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार मानकुला ट्रांसपोर्ट, गाजियाबाद से पारचून का माल लाद कर चालक (उत्तरप्रदेश, ईंटा नागलागुलड़) निवासी प्रेमपाल सिंह के पुत्र राजीव यादव व खलासी इसी गांव के निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार पटना सिटी के लिए चले थे. बीती रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे चालक ट्रक को लेकर बिहटा होते हुए मनेर के रास्ते से पटना जा रहा था.
बिहटा थाने से चार किलोमीटर की दूरी पर पाइनेक्स स्टील फैक्टरी, गोखुलपुर गांव के समीप पीछे से आ रही बिना नंबर की नयी स्कार्पियो ने ओवरटेक कर बीच सड़क पर अपनी गाड़ी को लगा कर ट्रक को रोक दिया. ट्रक के रुकते ही स्कार्पियो में सवार आठ अपराधियों ने चालक व खलासी को कब्जे में ले लिया. इसके बाद तीन अपराधी ट्रक को पटना की तरफ लेकर फरार हो गये. वहीं, शेष पांच हथियारबंद अपराधियों ने चालक व खलासी को बंधक बना कर स्कार्पियो में बैठा लिया. इसके बाद बिहटा-खगौल मार्ग से पटना की तरफ जाने लगे.
रास्ते में बेला गांव के समीप रोड जाम रहने केकारण वाहन बैक कर वापस पटना-औरंगाबाद मार्ग होते हुए भाग निकले. दुल्हिनबाजार थाना के करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने चालक व खलासी को उतार दिया और मारपीट कर उनसे तीन हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने दोनों को सड़क के किनारे पेड़ में रस्सी से बांध दिया और फरार हो गये. चालक ने बताया कि करीब घंटे भर अथक प्रयास के बाद किसी तरह रस्सी को खोल कर दुल्हिनबाजार थाना करीब चार बजे सुबह में पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसके बाद दुल्हिनबाजार पुलिस ने चालक व खलासी को बिहटा थाने को सुपुर्द कर दिया. विदित हो कि विगत दस दिनों पूर्व भी बिहटा-खगौल मार्ग के हवाई अड्डा श्रीरामपुर के समीप ट्रक समेत चालक व खलासी का अपहरण कर लिया गया था.