14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा बढ़ी

पटना : पटना में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद शनिवार को तमाम धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डॉग स्क्वायड से पार्किग स्थल, मॉल, पार्क आदि की चेकिंग करायी गयी. इसके अलावा […]

पटना : पटना में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद शनिवार को तमाम धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डॉग स्क्वायड से पार्किग स्थल, मॉल, पार्क आदि की चेकिंग करायी गयी. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी लावारिस सामान देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

* जंकशन की भी सुरक्षा बढ़ी : आतंकी हमले की आशंका के बाद पटना जंकशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा की कमान जीआरपी व आरपीएफ ने संभाल ली है. सभी ट्रेनों व जंकशन के तमाम प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है. लोगों से लावारिस वस्तुओं के मिलने पर जानकारी देने की अपील की जा रही है. पटना जंकशन के मुख्य द्वार व करबिगहिया द्वार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

* महावीर मंदिर भी निशाने पर! : खुफिया एजेंसियों से पुलिस को जानकारी मिली कि महावीर मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ महावीर मंदिर पहुंची और तमाम जगहों की छानबीन की. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. मंदिर कमेटी के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हमले की आशंका की जानकारी के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर कमेटी की बैठक हुई. कमेटी अपनी ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था कर रही है. जरूरत पड़ने पर कमेटी दर्शन के लिए आनेवालों की जांच भी करेगी. उन्होंने कहा, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर दिया गया है. खासतौर पर पूर्वी प्रवेश द्वार व मंदिर के सामने के हिस्से में कैमरों से नजर रखी जा रही है.

* तख्त श्री हरमंदिर पहुंचा पुलिस जांच दल
पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन, मॉल, तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बम निरोधक दस्ता व पुलिस बल के तत्काल पहुंचने के वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम पहुंची व छानबीन शुरू की. एक साथ पुलिस की गाड़ियां जब तख्त श्री हरमंदिर जी व अन्य स्थानों पर पहुंची, तो लोग समझ नहीं पा रहे थे कि माजरा क्या है. गुरहट्टा स्थित मॉल में भी पुलिस टीम ने तलाशी ली.

* शताब्दी पार्क पहुंचा बम निरोधक दस्ता
दानापुर : शनिवार की शाम बम निरोध दस्ते ने सगुना मोड़ स्थित शताब्दी पार्क में जांच की. पार्क में बम रखे जाने की सूचना पर दस्ते ने पार्क की चारों ओर मेटल डिटेक्टर जांच की. इस बाबत थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि पार्क में बमनिरोधी दस्ते की टीम ने जांच की. जंकशन की सुरक्षा राम भरोसे-पेज 06

* पुलिस मुख्यालय को सूचना नहीं
पटना : पुलिस मुख्यालय ने पटना में आतंकी हमला की सूचना से इनकार किया है. पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने कहा कि इस संबंध में किसी एजेंसी ने आधिकारिक सूचना नहीं दी है.

अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) एसके भारद्वाज ने भी बताया कि मुख्यालय को किसी प्रकार की लिखित या टेलीफोन से सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर पल किसी प्रकार की आपराधिक घटना से निबटने के लिए सतर्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें