13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारी सांख्यिकी स्वयंसेवकों को चढ़ाया गया स्लाइन-सं

– फोटो-अमृत जी- – प्राइवेट डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज संवाददाता, पटना सांख्यिकी सेवकों द्वारा नियमित वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी है. शनिवार को इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे 22 में से पांच अनशनकर्मियों की हालत खराब हो गयी है. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी सेवक संघ के […]

– फोटो-अमृत जी- – प्राइवेट डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज संवाददाता, पटना सांख्यिकी सेवकों द्वारा नियमित वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी है. शनिवार को इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे 22 में से पांच अनशनकर्मियों की हालत खराब हो गयी है. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी सेवक संघ के अध्यक्ष सह विधायक भाई दिनेश, सुशील कुमार सुमन, अमित कुमार साह, मनोज राम और राहुल यादव की गंभीर हालत देखते हुए शनिवार को अनशनकारियों ने प्राइवेट डॉक्टरों की सेवा लेनी शुरू की. डॉक्टरों ने इन पांचों को स्लाइन चढ़ाया. हालांकि, गुरुवार को सदर एसडीओ अमित कुमार ने इनसे अनशन समाप्त करने और अस्पताल में इलाज कराने की अपील की थी लेकिन प्रदर्र्शनकारियों ने इससे इनकार कर दिया था. वे लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं. छह दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे लगभग पांच हजार सांख्यिकी स्वयंसेवक की मांग है कि सरकार नियमित वेतनमान लागू कर उन्हें तृतीय श्रेणी का सरकारी कर्मी घोषित करे. आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता मंजय कुमार, दुर्गा बिहारी और राहुल कु यादव कर रहे हैं. प्रवक्ता मंजय कुमार ने बताया कि उनके एक साथी देवेंद्र पांडे पहले से ही पीएमसीएच में भरती हैं. सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है, शनिवार को इनके समर्थन में सांसद पप्पू यादव और भाई वीरेंद्र भी पहुंचे. मौके पर अनूप चौधरी, तरन्नुम नासिर, शव कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र दास समेत दर्जनों अनशन कारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें