पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को सीवान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम व भागलपुर के जिला अवर निबंधक मो कमाल अशरफ के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
इस दौरान चार करोड़ 86 लाख 22 हजार 700 रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गयी. दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया गया किया गया. एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर) एसके भारद्वाज ने बताया कि रामाधार राम के पास एक करोड़ 15 लाख 51 हजार रुपये की अचल संपत्ति व 51 लाख 19 हजार 700 रुपये की चल संपत्ति जब्त की गयी है. इनके पास कुल एक करोड़ 66 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गयी है. वहीं, मो कमाल अशरफ के पास से एक करोड़ 80 लाख 74 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति व एक करोड़ 38 लाख 77 हजार 500 रुपये की चल संपत्ति बरामद की गयी है यानी कुल तीन करोड़ 19 लाख 52 हजार की अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.
दामाद के बिस्तर के नीचे मिला कट्टा
एडीजी श्री भारद्वाज ने बताया कि कार्यपालक अभियंता रामाधार राम के मोतिहारी स्थित आवास से एक देसी कट्टा और 315 के दो खोखा इनके दामाद राहुल राम के बिस्तर के नीचे से बरामद किये गये. इस संबंध में स्थानीय थाने में इओयू की टीम ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इओयू सूत्रों ने बताया कि दामाद को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. दो बैंक खातों में 36 लाख रुपये से अधिक की रकम की जानकारी मिली है.
दो किलो चांदी का पनबट्टा
मो कमाल अशरफ के आवास से दो किलो का चांदी का पनबट्टा बरामद किया गया है. इसके साथ ही 40 बैंक खातों व एक लॉकर की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी के क्रम में 28 लाख 77 हजार 500 रुपये नकद व 28 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किये गये है. 53 लाख रुपये इनके बैंक एकाउंट में होने की जानकारी मिली है.