पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये. सोमवार को वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिल कर बिजली परियोजनाओं खासकर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण के बारे में विस्तृत बात करेंगे.
ग्रामीण क्षेत्र के प्रोजेक्ट पर राशि के अभाव का असर नहीं पड़े, इस संबंध में बातचीत होने की संभावना है. इसके अलावा केंद्रीय सेक्टर से बिहार को पावर उपलब्धता बढ़ाने की भी मांग रखेंगे. बाढ़ एनटीपीसी में सभी तैयारी पूरी होने के बाद कॉमर्शियल उत्पादन को हरी झंडी नहीं मिल रही है.
उद्घाटन के साथ ही बिहार को 330 मेगावाट बिजली मिलेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को बाढ़ एनटीपीसी का उद्घाटन करना है. सीएम उनसे मिल कर बाढ़ एनटीपीसी पर चर्चा करेंगे. इसके अतिरिक्त राज्य में नये पावर प्लांट को लेकर भी बातचीत होगी. सीएम के साथ ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत भी गये हैं.