Advertisement
राजद नेता को सिपाही व गुंडों ने पीटा
सब्जीबाग में घर के सामने ही जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ पटना : पीरबहोर थाने के सब्जीबाग कॉफी हाउस गली में प्रदेश राजद महासचिव खुर्शीद आलम को बिहार पुलिस का सिपाही व उसके साथ रहे असामाजिक तत्वों ने पहले घर के गेट पर पीटा. जब वे जान बचाने के लिए अपने घर में घुसे, तो […]
सब्जीबाग में घर के सामने ही जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो में तोड़फोड़
पटना : पीरबहोर थाने के सब्जीबाग कॉफी हाउस गली में प्रदेश राजद महासचिव खुर्शीद आलम को बिहार पुलिस का सिपाही व उसके साथ रहे असामाजिक तत्वों ने पहले घर के गेट पर पीटा. जब वे जान बचाने के लिए अपने घर में घुसे, तो वहां भी वे लोग प्रवेश कर हमला किया और उन्हें बचाने पहुंचे छह भाइयों व भतीजों मो सरवर, मो जमील, मो शाकिब, मो महताब, मो. सबलु व मो तसलीम की भी जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान लाठी-डंडे का प्रयोग होने के साथ ही रोड़ेबाजी भी हुई.
उन लोगों ने घर के अंदर महिलाओं को धक्का देकर लूटपाट की. इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने उनकी स्कॉर्पियो पर पथराव व लाठी-डंडे से प्रहार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और सड़क जाम करने का प्रयास किया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लोगों गुड्डु (सब्जीबाग), अनवर आलम (दरियापुर, कुतुबद्दीन लेन), छोटू (दरियापुर), मो इम्तियाज (सब्जीबाग) व वसीम (सब्जीबाग) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में राजद महासचिव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मेयर अफजल इमाम भी पीरबहोर थाना पहुंचे और जानकारी ली.
रॉड, डंडे और ईंट-पत्थरों से लैस थे आरोपित
प्राथमिकी में खुर्शीद आलम ने बताया कि वे सब्जीबाग स्थित अपने आवास कॉफी हाउस गली से जा रहे थे. वे जैसे ही घर के पास पहुंचे वैसे ही बिहार पुलिस में सिपाही नसीम उर्फ अनवर ने अपने असामाजिक साथियों के साथ रोक लिया और उसके बाद जानलेवा हमला कर दिया. वे लोग रॉड, डंडे, ईंट-पत्थर से लैस थे. उन्होंने बताया कि नसीम उर्फ अनवर के साथ छोटू, मुख्तार, आमिर, हासिम, राजा, फैजू, गुड्डु, शोयेब, बिल्लू, वसीम रजा व अन्य शामिल थे.
भाई-भतीजा को भी पीटा
खुर्शीद ने बताया कि वे जान बचा कर अपने घर में भागे तो वे लोग भी घर के अंदर प्रवेश कर गये और घर का सामान फेंकने लगे. इस दौरान घर की महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया, तो धक्का देकर नकदी डेढ़ लाख, कुछ गहने, एटीएम लूट लिया. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य जुट गये और विरोध करते हुए बाहर की ओर धकेला. इस पर वे लोग और भी हिंसक हो गये और उनकी स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने उनके भाई व भतीजा को पीट कर घायल कर दिया.
पुलिस को जानकारी देने का था शक
खुर्शीद आलम ने घटना के कारणों के संबंध में बताया कि दो माह पहले मुहल्ले से दो गाड़ियों की चोरी हुई है. आरोपितों को शक था कि उन्होंने उनके बारे में पुलिस को कुछ जानकारी दी है. इसी बात को लेकर वे लोग खफा थे और शनिवार को लाठी-डंडों व रॉड के साथ आकर घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement