Advertisement
बदमाशों ने कोचिंग में घुस कर्मचारी को मारी गोली
जख्मी का चल रहा उपचार, कारण स्पष्ट नहीं सीसीटी कैमरे से होगी पहचान, छानबीन शुरू पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू शिव काली मंदिर के समीप स्थित कोचिंग संस्थान में घुस बाइक से आये दो बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मार जख्मी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुन कर जुटे आसपास के लोगों […]
जख्मी का चल रहा उपचार, कारण स्पष्ट नहीं
सीसीटी कैमरे से होगी पहचान, छानबीन शुरू
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू शिव काली मंदिर के समीप स्थित कोचिंग संस्थान में घुस बाइक से आये दो बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मार जख्मी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुन कर जुटे आसपास के लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा पर वे बाइक से फरार हो गये. कर्मचारी को जख्मी हालत में उपचार के लिए पीएमसीएच लाया गया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. मामले में छानबीन की जा रही है.
सीसीटी के फुटेज से होगी पहचान : फायरिंग में कोचिंग के कर्मचारी के जख्मी होने की सूचना पाकर मौके पर बहादुरपुर थाना की पुलिस पहुंची. इसके बाद जख्मी को उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. इधर घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान में सीसीटी कैमरा लगा, ऐसे में उसके फुटेज से ही बदमाशों की पहचान की जायेगी. इस संबंध में कार्रवाई चल रही है. हालांकि फायरिंग किस कारण से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. डीएसपी के अनुसार कोचिंग मालिक विजय व जख्मी अब्बास अली फायरिंग के कारण नहीं बता पा रहे है.
तू हीं है रे स्टाफ, बोल की फायरिंग
बाजार समिति न्यू शिव काली मंदिर के समीप स्थित विजय फिजिक्स सेंटर एंड टेस्ट सेंटर में सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे के आसपास में दो युवक बाइक से आये. जहां कोचिंग खोल कर महेंद्रू के गोलकपुर निवासी 30 वर्षीय अब्बास अली व सुजीत कुमार बैठे थे. तभी दो युवक कोचिंग के अंदर घुसे और कहा कि तू हीं है रे स्टाफ, इस पर जब कर्मचारियों ने हा कहते हुए काम पूछा, तो दोनों युवक गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. गोली अब्बास अली को लगी और वह गिर पड़ा.
इसके बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक से फरार हो गये. हालांकि सुजीत ने शोर मचाया और आसपास के लोग भी फायरिंग की आवाज सुन कर आये और उनको खदेड़ा भी, लेकिन तब तक दोनों भाग गये. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. उपस्थित लोगों ने बहादुरपुर थाने को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे पीएमसीएच ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement