Advertisement
गैस कनेक्शन में अब नहीं देना होगा शपथपत्र
पटना : एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए राहतवाली खबर है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने नये कनेक्शन समेत अन्य कामों में लगनेवाले शपथपत्र को खत्म कर दिया है. अब लोगों को गैस संबंधित काम में केवल स्व अभिप्रमाणित करके कागजात देना होगा. इसमें उन्हें घोषणा करना होगा कि पहले से उनके पास किसी भी […]
पटना : एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए राहतवाली खबर है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने नये कनेक्शन समेत अन्य कामों में लगनेवाले शपथपत्र को खत्म कर दिया है.
अब लोगों को गैस संबंधित काम में केवल स्व अभिप्रमाणित करके कागजात देना होगा. इसमें उन्हें घोषणा करना होगा कि पहले से उनके पास किसी भी कंपनी का कोई गैस कनेक्शन नहीं है. इससे संबंधित मैटर हाथ से लिख कर या टाइप करा कर भी दे सकते हैं. शपथपत्र के अनिवार्य होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी.
नये कनेक्शन से लेकर बाहर से गैस ट्रांसफर करा कर लाने पर शपथपत्र देना पड़ता था. अब उन्हें किसी भी काम में नोटरी पब्लिक का शपथपत्र नहीं देना होगा. स्व अभिप्रमाणित कागजात के साथ ग्राहकों को केवाइसी भर कर देना होगा. केवाइसी के साथ ग्राहकों को फोटो आइडी व आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा. कंपनी के पोर्टल में इसकी जांच होती है. जांच में सही पाये जाने पर आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मिल जाती है.
इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने कहा कि अब लोगों को शपथपत्र नहीं देना होगा. इससे संबंधित निर्देश एजेंसियों को जल्द भेजी जायेगी. एचपी के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक गिरींद्र मोहन ने कहा कि मंत्रालय ने नियमों में बदलाव किया है. अब शपथ पत्र देने के बजाय स्व अभिप्रमाणित कागजात देना होगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement