पटना सिटी: चौक पुलिस ने गुरुवार को लाल इमली मुहल्ले में एक मकान में छापेमारी की. यहां कॉस्मेटिक आइटम का निर्माण किया जा रहा था. कारखाने में लाखों रुपये का तैयार व कच्च माल मिला. ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि का दावा है कि उनकी कंपनी के नाम पर यहां नकली माल तैयार किया जा रहा था, जबकि संचालक का कहना था कि प्रोडेक्ट बनाने का लाइसेंस लेकर ही वह निर्माण कर रहा है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कंपनी के प्रतिनिधि ने एसएसपी मनु महाराज से इस बात की शिकायत की थी कि लाल इमली मुहल्ले में उसकीकंपनी के नाम पर नकली टेलकम पाउडर, फेस क्रीम आदि उत्पादों का निर्माण किया जा रहा.
इससे कंपनी का भारी नुकसान हो रहा है. एसएसपी के निर्देश पर चौक थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार के नेतृत्व में पुलिस कारखाने में छापेमारी के लिए पहुंची. दो मंजिले मकान व समीप के गोदाम में भारी संख्या में रैपर, तैयार माल व कच्च माल पुलिस को मिला. पुलिस ने कारखाने के मालिक सुनील कुमार से पूछताछ की. पुलिस के समक्ष कारखाने के मालिक ने लाइसेंस पेश किया .
इस पर कंपनी का प्रतिनिधि का कहना था कि लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है.वहीं, जो माल यहां तैयार किया जा रहे हैं, वह उसकी ही कंपनी के मिलते -जुलते प्रोडेक्ट का है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कारखाने से नूमने को भी जांच के लिए उठाया है.