17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए एकजुटता जरूरी

पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य में पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए पार्टीजनों को एकजुट होना होगा. एक समय था, जब कांग्रेस सबसे मजबूत पार्टी थी, लेकिन आज परिस्थिति अलग है. श्री चौधरी पार्टी द्वारा 23 नवंबर को प्रस्तावित सद्भावना व सामाजिक समरसता मार्च व अखिल भारतीय […]

पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य में पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए पार्टीजनों को एकजुट होना होगा. एक समय था, जब कांग्रेस सबसे मजबूत पार्टी थी, लेकिन आज परिस्थिति अलग है. श्री चौधरी पार्टी द्वारा 23 नवंबर को प्रस्तावित सद्भावना व सामाजिक समरसता मार्च व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्र की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में नेता, कार्यकर्ता व जनता में सामंजस्य का अभाव होने से पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है. पार्टी को सदस्यता अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है. बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने मार्गदर्शन देने का आग्रह किया गया.

श्री चौधरी ने कहा कि सद्भावना व सामाजिक समरसता मार्च के लिए अलग-अलग समितियां बनायी जायेंगी. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था पार्टी करेगी. बैठक में विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व विधायक हरखू झा, सिद्धनाथ राय व सुनीता देवी, पूर्व विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, अमिता भूषण, अंबुज किशोर झा, शकीलरुर रहमान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें