19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कब्जा, लाठीचार्ज

पटना: भीड़ के कारण संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाने से नाराज यात्रियों व छात्रों ने पटना जंकशन पर जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने चार व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्टेशन मैनेजर चेंबर में घुस कर जम कर हंगामा किया. हंगामा देखते हुए वहां के कई अधिकारियों ने अपनी जगह छोड़ दी. मामला […]

पटना: भीड़ के कारण संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाने से नाराज यात्रियों व छात्रों ने पटना जंकशन पर जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने चार व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्टेशन मैनेजर चेंबर में घुस कर जम कर हंगामा किया. हंगामा देखते हुए वहां के कई अधिकारियों ने अपनी जगह छोड़ दी.

मामला इतना बढ़ गया कि रेलवे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) की परीक्षा देने के लिए दिल्ली जाना था. इनमें से कुछ छात्रों का टिकट जनसाधारण, तो कुछ का टिकट संपूर्ण क्रांति में था. जब जनसाधारण एक्सप्रेस का एनाउंसमेट समय पर नहीं कर के अगले दिन किया गया, तो छात्र परेशान हो गये और संपूर्ण क्रांति में धावा बोल दिये. इससे टिकटवाले यात्रियों को सीट नहीं मिल पायी और उनको यात्र रद्द करनी पड़ी. हंगामा के कारण जहां संपूर्ण क्रांति 40 मिनट लेट खुली, वहीं अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा.

महिलाओं से छेड़खानी

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में छात्रों के बढ़ते उत्पात को देख कई महिलाओं ने ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर दिया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि छात्र न सिर्फ सीट पर कब्जा कर रहे थे, बल्कि महिलाओं के साथ छेड़खानी भी कर रहे थे. इससे महिलाएं डर गयीं व ट्रेन पर नहीं चढ़ी.

स्टेशन चैंबर में घुस यात्रियों ने किया हंगामा

टिकट होने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से नाराज यात्रियों का गुस्सा रेल प्रशासन पर फूट पड़ा. यात्री स्टेशन मैनेजर चेंबर और डिप्टी एसएस चेंबर में घुस गये और टिकट दिखाते हुए प्रदर्शन करने लगे. वे दूसरी ट्रेन जाने की व्यवस्था करने और यात्र के दौरान पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करने लगे. साथ ही दिल्ली जानेवाले छात्र भी उसी टिकट पर यात्र करने की इजाजत देने और टिकट के पैसे वापस करने की मांग करने लगे. स्टेशन मैनेजर राजू कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष संजय पांडे, आरपीएफ कमांडेंट घनश्याम मीणा आदि अधिकारियों ने आ कर छात्रों और अधिकारियों को समझाया. उसके बाद दर्जनों यात्रियों के टिकट रिफंड हुआ तब हंगामा शांत हुआ.

एसी से लेकर स्लीपर तक छात्रों का कब्जा

ट्रेन में सीट नहीं मिलने से छात्र एसी व स्लीपर बोगी में कब्जा जमा लिये. इसके बाद यात्रियों ने अपनी सीट खाली करने के लिए कहा, लेकिन छात्र नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया. इसमें कई छात्र घायल भी हो गये. वहीं लाठीचार्ज होने की खबर सुनते ही बाकी के छात्र नाराज हो गये व पुलिस प्रशासन का विरोध करने लगे. आरपीएफ कमांडेंट घनश्याम मीणा के कहने पर भी छात्र कोच से नहीं उतरे.

क्या कहते हैं यात्री

मुङो संपूर्ण क्रांति से दिल्ली जाना था. बर्थ कन्फर्म होने के बाद भी हमें सीट नहीं मिला. इतना ही नहीं जब हमने विरोध किया, तो कुछ लोगों ने धमकी भी दी.

शोभित कुमार, एस 8, नंबर बर्थ 89 .

भीड़ में लाठीचार्ज का शिकार मुङो भी होना पड़ा. मेरा टिकट कन्फर्म था. लेकिन, मुङो सीट नहीं मिली. यात्री नाराज हो गये व रेलवे प्रशासन की व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.

विवेक कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें