10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला,3 मरे

-केंद्र ने बिहार में नक्सली हमले में मारे गए लोगों में प्रत्येक के लिए पांच लाख रुपए और गंभीर रुप से घायल हुए लोगों में प्रत्येक के लिए एक लाख रुपया मुआवजे की घोषणा की- जमुई (बिहार) : सशस्त्र माओवादियों ने गुरुवार को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमुई जिले में भलुई और कुंडेर के बीच […]

-केंद्र ने बिहार में नक्सली हमले में मारे गए लोगों में प्रत्येक के लिए पांच लाख रुपए और गंभीर रुप से घायल हुए लोगों में प्रत्येक के लिए एक लाख रुपया मुआवजे की घोषणा की-
जमुई (बिहार) : सशस्त्र माओवादियों ने गुरुवार को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमुई जिले में भलुई और कुंडेर के बीच जबरन रोक लिया तथा रेलवे पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 25 लोग जख्मी हैं.

पुलिस ने बताया कि करीब 100 माओवादियों ने अपराह्न लगभग एक बजकर 20 मिनट पर जमुई के जंगल क्षेत्र में पटना जा रही ट्रेन को घेर लिया और इस पर गोलीबारी की. रेलवे सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि ट्रेन में चल रहे रेलवे रक्षा बल (आरपीएफ) के पांच कर्मियों में से दो घायल हो गए, लेकिन यात्री सुरक्षित हैं.

नक्सलियों का हमेशा से ही टारगेट रहा है रेलवे

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन का चालक भी गोली लगने से घायल हो गया. माओवादियों ने आरपीएफ कर्मियों से दो राइफलें लूट लीं. जमुई और मननपुर स्टेशनों पर तैनात रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय और जमुई जिलों के वरिष्ठ रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सुरक्षाबलों से मदद मांगी.

Undefined
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला,3 मरे 5


लखीसराय और जमुई जिलों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं. अंतिम खबर मिलने तक जबर्दस्त मुठभेड़ जारी थी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल ने कहा है कि ट्रेन के लगभग दो हजार यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का यह हमला दोपहर लगभग सवा एक बजे हुआ. नक्सलियों के कब्जे से ट्रेन को निकाल लिया गया है.

Undefined
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला,3 मरे 6

ट्रेन किउल पहुंच गयी है, यहां घायलों का इलाज हो रहा है साथ ही ट्रेन की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस के जवानों से हथियार छीनने के लिए हमला किया.


ट्रेन पर हुए नक्सली हमले के संबंध में किसने क्या कहा

बिहार के डीजीपी ने घटना की पुष्टि की है. गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने घटना के संबंध में कहा कि नक्सलियों का यह हमला आरपीएफ जवानों से हथियार छीनने के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि गार्ड और जवान के घायल होने की सूचना है, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.

Undefined
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला,3 मरे 7

रेलमंत्री सीपी जोशी ने कहा कि नक्सलियों का यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन अभी सही संख्या बता पाना मुश्किल है. अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में ड्राइवर, गार्ड सहित 25 लोग जख्मी हुए हैं. यात्रियों को ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर उतार दिया गया है. यात्रियों के परिजन बता रहे हैं कि यात्री काफी सहमे हुए हैं. ट्रेन में यात्रियों की संख्या दो हजार से अधिक बताई जा रही है.

Undefined
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला,3 मरे 8

नक्सली फायरिंग के साथ-साथ लाल सलाम का नारा लगा रहे हैं. खबर हैं कि सीआरपीएफ की दो कंपनियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. जमुई के स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को अगवा किए जाने की पुष्टि की है.सीआरपीएफ ने इलाके में कॉबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिसके कारण नक्सली अब पीछे हट गये हैं.

नक्सली हमले के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
इन 3 नंबरों पर ले सकते हैं आप जानकारी:- 0326-2220016, 0326-2220017, 0326-2220018

नक्सली हमले के बाद गिरिडीह, धनबाद में अलर्ट

रांची: बिहार के जमुई जिले में एक ट्रेन पर माओवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद झारखंड पुलिस ने पड़ोसी जिलों गिरिडीह और धनबाद में अलर्ट जारी किया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के बाद हमने गिरिडीह और धनबाद में अलर्ट जारी किया है.’’ करीब 150 माओवादियों द्वारा धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्प्रेस पर हमला किए जाने के बाद गुरुवार दोपहर में यह अलर्ट जारी किया गया है.

जमुई झारखंड के गिरिडीह जिले की सीमा से लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें