14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से फर्जीवाड़ा गैंग का सदस्य पकड़ा गया

सरगना को पकड़ने के लिए होटल में छापेमारी पटना : राजधानी में फर्जी चेक कैश करानेवाला गैंग सक्रिय है. बुधवार को चेक कैश कराने पहुंचे फर्जीवाड़ा गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने गैंग के सरगना की तलाश में बोरिंग रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र गौतम में छापेमारी की. […]

सरगना को पकड़ने के लिए होटल में छापेमारी
पटना : राजधानी में फर्जी चेक कैश करानेवाला गैंग सक्रिय है. बुधवार को चेक कैश कराने पहुंचे फर्जीवाड़ा गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने गैंग के सरगना की तलाश में बोरिंग रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र गौतम में छापेमारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सरगना वहां से चेक आउट कर गया था.
उधर गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पुलिस को खास सुराग हाथ लगे हैं. पूछताछ में उसने फर्जीवाड़ा गैंग का खुलासा किया है. डीएसपी सचिवालय डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी व शास्त्रीनगर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गैंग के सरगना की तलाश में रात आठ बजे बोरिंग रोड के होटल पाटलिपुत्र गौतम में छापेमारी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. होटल के कमरा नंबर 106 में ठहरा व्यक्ति वहां से दिन के 2.30 बजे ही चेक आउट कर गया था. पुलिस ने उसके द्वारा होटल में दिये गये आइडी प्रूफ के रूप में पैन कार्ड की स्कैन कॉपी की प्रति कब्जे में ले ली है. होटल को जो आइडी प्रूफ दिया गया है, वह सत्येंद्र गुप्ता, नाला रोड, कदमकुआं का है.
वह सत्येंद्र ही था या कोई और?
पुलिस इस बात का अनुसंधान कर रही है कि जो व्यक्ति ठहरा था, वह सत्येंद्र ही था या गलत आइडी प्रूफ का प्रयोग किया गया है. उसने मंगलवार को रात्रि नौ बजे होटल का कमरा बुक कराया था और अगले दिन 2.30 बजे चेक आउट किया. जिस समय फर्जीवाड़ा गैंग का सदस्य कॉरपोरेशन बैंक में पकड़ा गया, यदि उसी समय उक्त होटल में ठहरा उसका सरगना वहां से चेक आउट कर गया. गैंग के सदस्य ने सरगना के होटल में ठहरे होने की बात गिरफ्तारी के पांच घंटे बाद बताया. तब तक वह कहीं और शरण ले चुका था. पुलिस को होटल से खाली हाथ लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें