पटना : एसएससी व बैंकिंग की परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड व स्कॉलर समेत चार को कदमकुआं पुलिस ने जेल भेज दिया. सभी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. जेल भेजे जाने वालों में गिरोह के चंदन कुमार (वैशाली,वर्तमान राजेंद्र नगर रोड एक),अभिषेक कुमार रंजन (गोपालगंज,वर्तमान में दिल्ली मुनिरका),अजीत कुमार (सारण,वर्तमान एनीबेसेंट रोड पीरबहोर) व अनिल कुमार पासवान (वैशाली)शामिल हैं. अजीत कुमार गिरोह का मास्टर माइंड है. पुलिस अजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
कदमकुआं पुलिस ने सेटर व स्कॉलर समेत चार जालसाज के पास से एक स्कॉर्पियो, एसएससी परीक्षा के दो प्रश्न पत्र, एसएससी के दो एडमिट कार्ड, दो वोटर आइकार्ड,एक चेक बुक, दो सिम कार्ड व चार मोबाइल फोन बरामद किये थे.
पुलिस ने जालसाजों के बरामद मोबाइल को खंगालना शुरू कर दिया. मोबाइल फोन में कई ऐसे नंबर मिले हैं, जिस पर उनकी बराबर बात होती थी. पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन के माध्यम से गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ कर देश में चल रहे इस गोरखधंधे का परदाफाश किया जा सकता है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक चेक बुक भी बरामद किया है. एकाउंट को सील करने के लिए पुलिस ने बैंक से अनुरोध किया है. जांच के लिए पटना पुलिस की टीम इलाहाबाद रवाना हो गयी है.
बताया जाता है कि इस मामले में इलाहाबाद स्थित एसएससी मुख्य कार्यालय के कुछ कर्मियों के नाम भी पुलिस को मिले हैं. इनकी संलिप्तता की जांच के लिए पुलिस इलाहाबाद गयी है.