पटना. जहानाबाद के पारस बिगहा में वर्ष 1980 में हुए नरसंहार के मुख्य आरोपित विनय सिंह (पंडुई, जहानाबाद) को पटना पुलिस ने शास्त्री नगर के नारायण सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस फ्लैट में घुसी, तो केवल विनय की पत्नी ही थी. विनय सेल्फ में छुपा था. पुलिस ने सेल्फ में रखे सामान को हटाना शुरू किया, तो उसके अंदर विनय सिंह दिख गया.