मंगल पांडे:बिहारभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि जेडी (यू) गठबंधन तोड़ने के लिए स्वतंत्र है. गठबंधन तोड़ने वालों को जनता सबक सिखायेगी.
शरद यादव:जेडी (यू)केराष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि अभी दोनों दलों के बीच गठबंधन है लेकिन इस परिस्थिति में हम सभी सलाह कर रहे हैं. शरद यादव ने कहा है कि बीजेपी-जेडी (यू) रिश्तों पर फैसला दो से तीन दिनों में ले लेंगे.
नरेंद्र सिंह:प्रदेश के कृषि मंत्री और जेडी (यू) नेता नरेंद्र सिंह ने बताया, ‘हम लोगों ने कोर कमिटी में निर्णय ले लिया है. बीजेपी अब एक दागी के हाथ में है. हम लोगों को दंगाई आदमी मंजूर नहीं है.
शाहनवाज हुसैन:पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जेडी(यू) के नेता कह रहे हैं कि अब बीजेपी के साथ रहना मुश्किल है, तो वह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.
सुशील कुमार मोदी: उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी कहा है कि पार्टी बिहार में हर परिस्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा का चुनाव पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी और अभूतपूर्व सफलता हासिल करके केंद्र में सरकार बनाएगी.
लालू प्रसाद यादव:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जेडी (यू) को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि आडवाणी ने भी मोदी का कद बढ़ाए जाने को स्वीकार कर लिया है. नीतीश कुमार हमेशा धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. धर्मनिरपेक्षता का मंत्र जपने वाले जेडी (यू) के नेता को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
सीपी ठाकुर:बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि गठबंधन तोड़ने से पहले नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि बिहार की जनता ने अलायंस को वोट दिया था.
गिरिराज सिंह:बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मोदी कोई आज बीजेपी में नहीं आए हैं. वह 2002 में भी बीजेपी में थे, जब नीतीश केंद्र में मंत्री बने हुए थे.’ गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब देगी.
रामबिलास पासवान:लोजपा सुप्रीमो रामबिलास पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार तब रेल मंत्री बने रहे और अब दिखाई दिया है कि नरेंद्र मोदी दंगाई हैं. वह आज नरेंद्र मोदी का विरोध केवल अल्पसंख्यकों को अपनी तरफ करने के लिए कर रहे हैं. बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मुहिम उन्होंने तब क्यों नहीं छेड़ी थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे?’