पटना: नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा पर रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटीं. कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और उन्हें पीएम पद का प्रत्याशी बनाये जाने की केंद्रीय नेतृत्व से मांग की. नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान की कमान मिलने पर कार्यकर्ताओं ने रंग-अबीर भी उड़ाये.
हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान दोपहर दो बजे तक मुख्यालय में विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता व उपाध्यक्ष संजय मयूख ही मौजूद थे. गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रबंधन की कमान सौंपने की घोषणा के साथ ही मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया. कोई पटाखें, तो कोई मिठाइयों का पैकेट लेकर पहुंच रहा था. मुख्यालय में आतिशबाजी व मिठाई वितरण का सिलसिला घंटों चलता रहा. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं के जश्न में विधायक विजय मिश्र, कन्हैया रजवार व नितिन नवीन भी शामिल हो गये. नितिन नवीन ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘कल हमारा है’ को ध्यान में रख कर अभी से ही संगठन को मजबूत करने में लग जाना होगा. नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होनेवाली हुंकार रैली को ऐतिहासिक बना देना है.
इस मौके पर विश्वनाथ भगत, निवेदिता सिंह, राकेश सिंह, योगेंद्र पासवान, सुषमा साहू, धनंजय सिंह, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, संजीव क्षत्रीय, संतोष रंजन, सुनील सेवक, धर्मवीर सिंह, रंगनाथ लाल, मनोज सिंह, अशोक भट्ट, जितेंद्र कुमार सिंह पिंटू आदि मौजूद थे. इन्होंने भी दी बधाई : चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनने पर नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, विधान परिषद के पूर्व सभापति पं ताराकांत झा, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उमेश्वर प्रसाद सिंह, विधान पार्षद विवेक ठाकुर, पार्टी उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद अशोक कुमार ठाकुर, सज्जन कुमार ठाकुर, राज कुमार चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, संजीव मिश्र, भाजपा सहकारिता मंच के अध्यक्ष शिवानंद तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, नवीन कुमार, गीता यादव, चितरंजन सिंह, अनिता सिंह नवीन मिश्र, माधुरी कुंवर, डॉ मनबोध राम, प्रमिला सिन्हा,नरेंद्र मोदी फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय शर्मा, जीतेंद्र सिंह पिंटू व दीपक अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी है. दूसरी ओर पटना व दानापुर से भी कई नेताओं ने बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में विजय कुमार भोटी, गौरीशंकर प्रसाद, भाजपा लोक कला प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लखवीर सिंह यादव, भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश महामंत्री अनंत अरोड़ा, व्यवयासी प्रकोष्ठ के ललित अग्रवाल, अमित कानोडिया, किसान मोरचा के सुरेश सिंह, प्रदीप काश, प्रो संजय श्रीवास्तव, राजेश साह, अशोक सिंह, मुनेश्वर मेहता, संजीव मेहता, अनुराग मिश्र, उमेश चंद्रवंशी थे.
भाजपा महानगर के टीएन सिंह, मुरारी राय, किरण शंकर, विनय केसरी, रंजीत कुमार सिन्हा, रामजी मेहता, संगीता चौरसिया, अजय झा व जितेंद्र कुमार ने प्रसन्नता जतायी व कहा कि नरेंद्र मोदी के अध्यक्ष बनने से देश को नयी दिशा मिलेगी.