पटना : हाइकोर्ट के आदेश पर श्रीकृष्णापुरी के एचडीएफसी भवन व बोरिंग केनाल रोड के होटल बुद्धा इन की तो बत्ती गुल कर दी गयी, लेकिन अब भी 70 और बहुमंजिली इमारतें हैं, जिनका बिजली कनेक्शन काटा जाना है.
हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद बिजली कंपनी के उच्चधिकारियों व पेसू प्रबंधन ने अभियान चला कर इन इमारतों की बिजली काटने की तैयारी शुरू कर दी है.
75 बिल्डिंगों के अवैध हिस्से तोड़ने के आदेश
नगर आयुक्त कोर्ट ने अब तक 75 बिल्डिंगों के अवैध हिस्से को तोड़ने का आदेश दिया है. इस आदेश में बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन काटने का भी निर्देश पेसू को दिया गया है. लेकिन, पेसू बिजली कनेक्शन नहीं काट रहा था.
मामला हाइकोर्ट में गया, तो कोर्ट ने शुक्रवार को दक्षिण बिहार पावर (होल्डिंग) कंपनी को निर्देश दिया कि आज ही एसके पुरी स्थित होटल बुद्धा इन व एचडीएफसी भवन का कनेक्शन काटें. इस आदेश पर आनन-फानन में पेसू प्रशासन ने दोनों बिल्डिंगों का कनेक्शन काट दिया.