Advertisement
पटना : द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में 26 निष्कासित
पटना : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा दो पालियों में राज्य के सभी 1,368 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. 12 जिलों से 26 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया. सबसे अधिक भोजपुर से 12, तीन रोहतास से […]
पटना : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा दो पालियों में राज्य के सभी 1,368 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. 12 जिलों से 26 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया. सबसे अधिक भोजपुर से 12, तीन रोहतास से और दो मुंगेर जिले से पकड़े गये. इसके साथ ही जमुई, सहरसा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, पटना, नालंदा और बक्सर से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
भारतीय भाषा के तहत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, पर्सियन एवं भोजपुरी तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई.
कल मैट्रिक की अंतिम परीक्षा : 24 फरवरी को अंतिम परीक्षा है. दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का समापन हो जायेगा. ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के तहत दोनों पालियों मेें उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, पर्सियन एवं अरबी विषयों की परीक्षा होगी. साथ ही, दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय के तहत ही गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला विषयों की भी परीक्षा आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement