Advertisement
पटना : एलपीजी सिलिंडर का बैकलॉग 5 दिन तक
बैकलॉग बढ़ने से लाखों उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी पटना : पटना जिले में एलपीजी सिलिंडर का बैकलॉग बढ़ने से लाखों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस वक्त सार्वजनिक तेल कंपनियों का बैकलॉग पांच दिन तक पहुंच गया है. आरा (गिद्धा) स्थित प्लांट के इंस्पेक्शन के कारण […]
बैकलॉग बढ़ने से लाखों उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
पटना : पटना जिले में एलपीजी सिलिंडर का बैकलॉग बढ़ने से लाखों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस वक्त सार्वजनिक तेल कंपनियों का बैकलॉग पांच दिन तक पहुंच गया है. आरा (गिद्धा) स्थित प्लांट के इंस्पेक्शन के कारण रिफिलिंग की रफ्तार कम है. साथ ही लगन होने के कारण पटना-आरा और आरा-पटना मार्ग जाम रहने के कारण लोडिंग और अनलोडिंग में काफी वक्त लग रहा है. आरा से पटना आने में दो-दो दिन का समय लग रहा है.
वेंडर कर रहे हैं मनमानी
बढ़े बैकलॉग का फायदा एलपीजी एजेेंसी के वेंडर
उठा रहे हैं. वेंडर की मनमानी के कारण ऑनलाइन बुकिंग होने के बावजूद उपभोक्ताओं को सही समय पर एलपीजी सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है. वेंडर अतिरिक्त पैसे लेकर सिलिंडर लोगों को मुहैया करा रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है कि लोगों को समय पर गैस सिलिंडर नहीं मिले. जहां तक बैकलॉग का सवाल है तो दो से तीन दिन तक का ही है. बैकलॉग नहीं बढ़े इसके लिए बोकारो प्लांट से पटना जिले में एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ की जा रही है.
यहां करें शिकायत : अगर आपको किसी तरह की परेशानी आरही है तो टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यह टोल फ्री नंबर तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियों के लिए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement