फुलवारीशरीफ : ईसापुर के पेट्रोल लाइन के पास एनआरसी, एनपीआर व सीएए के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर शुक्रवार की देर रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने ईसापुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
धरना स्थल पर गोलीबारी मामले में दो िगरफ्तार
फुलवारीशरीफ : ईसापुर के पेट्रोल लाइन के पास एनआरसी, एनपीआर व सीएए के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर शुक्रवार की देर रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने ईसापुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने साथ रहे तीसरे युवक के बारे में भी जानकारी दी […]
पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने अपने साथ रहे तीसरे युवक के बारे में भी जानकारी दी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ईसापुर में जहां गोलीबारी हुई ही उस सड़क से लेकर हर आने जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. सादे लिबास में भी ही पुलिस जवान को इलाके में मुस्तैद रखा गया है. धरना स्थल के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया की ईसापुर में धरना स्थल पर गोलीबारी करने वालों में दो युवकों में ईसापुर निवासी सौरभ गिरी, और राहुल सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वह लोग दो बाइक से जा रहे थे लेकिन उनलोगों ने गोली नहीं चलायी है बल्कि उनके साथ रहे ईसापुर निवासी मुकुल ने गोली चलायी थी. पुलिस मुकुल की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है. फायरिंग मामले की जांच करने पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी फुलवारीशरीफ पहुंचे.
एसएसपी ने फुलवारीशरीफ थाना में डीएसपी और एसएचओ के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. थाना से निकलकर एसएसपी उपेंद्र कुमार ने शनिवार को घटना स्थल ईसापुर से लेकर राय चौक तक का निरीक्षण किया. एसएसपी ने घटना स्थल पर हुई फायरिंग के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement