पटना : पत्रकारनगर थाना क्षेत्र से अपहरण के बाद गिरिजा देवी की लाश गंडक नदी से बरामद की गयी है. इस हत्याकांड में अब रिटायर्ड डीएसपी उत्तीम सिंह का कनेक्शन जुड़ गया है. दरअसल पत्रकार नगर पुलिस ने इस मामले में रमाशंकर और गीता को गिरफ्तार किया है. दाेनों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि महिला से रिटायर्ड डीएसपी का अवैध संबंध था. वह शादी के लिए दबाव बना रही थी. इस बीच उसको पहले गायब करा दिया गया और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गयी.
घटना में नाम सामने आने के बाद वैशाली के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी उत्तीम सिंह मकान छोड़कर फरार हो गये. जबकि मृतका का बेटा घटना के वक्त से ही आरोप लगा रहा था कि पुलिस इस मामले में जानबूझकर लापरवाही कर रही थी और अब डीएसपी फरार हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस के हाथ एक सीडी लगी है. जिस तरह से सबूत सामने आ रहे हैं और डीएसपी फरार हो गये हैं, उससे संदेह बढ़ा है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है.
मृतका के बेटे ने दिये कई सबूत
गिरफ्तार दो लोगाें ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि रिटायर्ड डीएसपी ने महिला की हत्या की है
सिटी एसपी गिरफ्तार आरोपितों से कर रहे हैं पूछताछ
मामला दिसंबर 2019 का है. रिटायर्ड डीएसपी पर एक महिला के बेटे ने उसे गायब करवाने और अनहोनी की आशंका जाहिर की थी. इस बाबत महिला के बेटे ने एसएसपी गरिमा मलिक के दफ्तर में लिखित शिकायत दी थी.
बीते छह दिसंबर से महिला गायब थी. उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. मामला डीएसपी से जुड़ा है. महिला के बेटे ने कुछ ऑडियो के होने का दावा किया है. उसमें डीएसपी महिला को 20 तारीख के बाद पत्नी बनाने की बात कह रहे थे. इसी तरह कई आपत्तिजनक बातें डीएसपी की ओर से कही गयी हैं. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपों के बात जांच शुरू हुई.
पांच दिसंबर को हुई आखिरी बातचीत, मिली सीडी : बेटे के मुताबिक बीते पांच दिसंबर को दोपहर के वक्त उसने अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बातचीत की थी.
इसके बाद छह दिसंबर की रात जब बेटे ने कॉल किया, तो उसकी मां का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. छह तारीख को ही युवक ने जब घर में पता लगाया तो उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर मां के नंबर से एक मिस कॉल आया था. युवक ने जब पत्रकारनगर थाना इलाके में स्थित अपनी मां के घर की अलमारी को खंगालना शुरू किया तो उसमें सीडी मिली. उसमें कुछ आवाज रिकॉर्ड थे. उसने सीडी पुलिस के हवाले कर दी.