11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मां सरस्वती की प्रतिमाएं कृत्रिम तालाबों में की जायेंगी विसर्जित

पटना : 30 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में किया जायेगा. बुधवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सरस्वती पूजा 2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था की संधारण के लिए हुई समीक्षा बैठक में इसका निर्णय लिया गया. बैठक में डीएम ने […]

पटना : 30 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में किया जायेगा. बुधवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सरस्वती पूजा 2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था की संधारण के लिए हुई समीक्षा बैठक में इसका निर्णय लिया गया. बैठक में डीएम ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराने का प्रतिवेदन पटना नगर निगम व नगर पर्षद को देने को कहा.
साथ ही विसर्जन स्थल पर गोताखोर, एनडीआरएफ, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एंबुलेंस के साथ ही चिकित्सकों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए भी डीएम ने कई निर्देश जारी किये. प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भी तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है.
इसलिए विसर्जन जुलूस को समुचित ढंग से नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. इस बार कृत्रिम तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. डीएम ने बताया कि विसर्जन के क्रम में नौका परिचालन पर रोक रहेगी. बैठक में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार, ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी आदि भी उपस्थित थे.
बिना लाइसेंस स्थापना नहीं : बिना लाइसेंस के कहीं भी प्रतिमा की स्थापना नहीं की जायेगी. साथ ही नाबालिग लड़कों के नाम से लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी छात्रावासों की जांच करायी जायेगी और सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी. असामाजिक तत्वों पर धारा 107 लगाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें