Advertisement
पटना : प्रोन्नति से आइएएस बनने वाले पदों को जल्द भरने की मांग
बासा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा व महासचिव अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर प्रोन्नति से आइएएस के पद भरे जाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा व राज्य […]
बासा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन
पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा व महासचिव अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर प्रोन्नति से आइएएस के पद भरे जाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा व राज्य गैर-प्रशासनिक सेवा से आइएएस रैंक में प्रोन्नति से भरे जाने वाले पद काफी संख्या में खाली पड़े हैं.
राज्य में आइएएस के स्वीकृत पदों की संख्या 342 है, जिसमें 104 पद प्रोन्नति के माध्यम से भरने के लिए आरक्षित कर रखे गये हैं. नियमानुसार, राज्य में आइएएस के कुल स्वीकृत पदों में 33 प्रतिशत पद प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है. इस आधार पर 104 पद बिप्रसे व गैर-प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों से भरने के लिए सुरक्षित हैं, जिसमें बिप्रसे के 89 व गैर-प्रशासनिक सेवा के 15 पद हैं. दोनों को मिलाकर इस कोटा से भरे जाने वाले वाले अभी 64 पद खाली पड़े हैं. बिप्रसे के सबसे ज्यादा 63 पद खाली हैं. इस वैकेंसी को प्रोन्नति के माध्यम से भरने के लिए बासा ने मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement